Watch: बिल्ली ने बेहद चतुराई से किया मछली का शिकार, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
Cat Hunting Fish: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक शातिर बिल्ली को चतुराई से मछली का शिकार करते हुए देख सकते हैं.

Viral Video: इंटरनेट पर वायरल वीडियोज़ (Viral Videos) की भरमार है. इनमें अब इंसानों के साथ-साथ जानवरों के वीडियो भी शामिल हैं. आए दिन जानवरों (Animals) की अलग-अलग हरकतों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इन वीडियोज़ को इंटरनेट की जनता खूब पसंद करती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दो किरदार हैं. एक तो चालाक बिल्ली (Cat) और दूसरी मासूम मछली (Fish). जल की रानी मछली के साथ जो होता है वो बेहद चौंकाने वाला है. हालांकि सोशल मीजिया यूजर्स का ध्यान तो बिल्ली की चतुराई और चालाकी ने खींचा है.
View this post on Instagram
चालाक बिल्ली ने किया मछली का शिकार
चलिए अब आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप एक बिल्ली को तालाब (Pond) के किनारे मछली को ढूंढते हुए देख सकते हैं. बिल्ली पानी में नजरे गढ़ाए होती है और इतने में ही एक मछली उसके बिल्कुल पास आ जाती है.
मछली के पास आते ही बिल्ली समय बिल्कुल नहीं बर्बाद करती और तुरंत झपट्टा मारकर मछली को मुंह में दबोच लेती है. मछली फड़फड़ाती रह जाती है और इस जंग में जीत शातिर बिल्ली की होती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर beautifullnatureworld नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 9.83 लाख लोगों ने लाइक किया है. इसी के साथ वीडियो को कई मिलियन लोग अभी देख चुके हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'चालाक और शातिर बिल्ली ने अपना काम कर दिया.'
ये भी पढ़ें- Watch: चोट लगने पर अपना इलाज करवाने क्लिनिक पहुंचा बंदर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ये भी पढ़ें- Watch: Bubble में कैद हुई बिल्ली, वायरल वीडियो में देखिए क्यूट रिएक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















