Video: पांच मेल-फीमेल सिंगर्स की आवाज में अकेले गा रहा लड़का, ऐसा टैंलेट शायद ही कभी देखा होगा?
Viral Talent Video: वायरल वीडियो में एक लड़का अपने सिंगिंग का अनोखा टैलेंट दिखा रहा है. फिल्म "कभी खुशी कभी गम" का एक गाना जिसे पांच सिंगर्स ने गाया है, इस गाने को ये लड़का अकेले ही गा ले रहा है.

Trending Talented Singer Video: दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं और अकेले भारत की बात करें तो यहां एक से बढ़कर एक अनोखे टैलेंट वाले लोगों को देखा जाता है. सोशल मीडिया ने लोगों को एक मंच प्रदान किया है, जहां से वो अपने टैलेंट को दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं. यहां पॉपुलैरिटी जब मिलती है तो लोग रातों-रात इंटरनेट सनसनी बन जाते हैं. इंटरनेट पर आपने सिंगिंग से जुड़े तमाम वीडियो आज तक देखे होंगे, लेकिन आज जो सिंगिंग वीडियो (Singing Video) हम आपके लिए लेकर आए हैं वो काफी दिलचस्प है और शायद आपने ऐसा टैलेंट पहले कभी न देखा हो.
फिल्मों में आपने देखा होगा कि जिस गाने में एक से अधिक हीरो-हीरोइन होते हैं उसे एक से अधिक सिंगर्स गाते भी हैं ताकि सबकी आवाज अलग-अलग बन सके और वो सुनने में मिक्स अप न हो. अब अगर हम आपसे कहें कि एक ही गाने में मौजूद पांच सिंगर्स की लाइन को एक लड़का अकेले ही गाने में सक्षम है तो आप क्या कहेंगे...जी हां, ये बिलकुल सच है. फेसबुक पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक अपना गजब का सिंगिंग टैलेंट दिखा रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और इसकी खूब तारीफ भी करेंगे.
वीडियो देखिए:
लड़के ने गाया बढ़िया गाना
देखा आपने कैसे पांच अलग अलग सिंगर्स की आवाज अकेले ये एक लड़का ही निकाल ले रहा है...यहां तक वो फीमेल सिंगर्स की आवाज भी खुद ही निकाल ले रहा है और बढ़िया गाना गा रहा है. बॉलीवुड हिट फिल्म "कभी खुशी कभी गम" के पॉपुलर गाने "बोले चूड़ियां बोले कांगना" को पांच सिंगर्स अमित कुमार, उदित नारायण, सोनू निगम, कविता कृष्णमूर्ति और अलका याग्निक ने अपनी आवाज से सजाया है..इसी गाने को इस लड़के ने बहुत बढ़िया तरीके से अकेले ही गाया है जो बहुत ही बेहतरीन लगता है.
ये भी पढ़ें: सवाल से ही ढूंढकर स्टूडेंट ने लिख दिए सारे जवाब, चालाकी देख टीचर भी हैरान...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















