'आ भैंस मुझे मार' का नया वीडियो आ गया! स्केटिंग कर रहा युवक भैंस के झुंड से जा टकराया... VIDEO
Funny Video: इस वीडियो में एक युवक स्केटिंग करते हुए सड़क पर चल रही भैंस से टकरा जाता है. यह वीडियो देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी. इंटरनेट पर 2 मिलियन से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

Funny Video: सोशल मीडिया पर अक्सर फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो को खूब देखा जा रहा है, जिसे देखकर आपको भी आ बैल मुझे मार वाला मुहावरा याद आ जाएगा. दरअसल इसमें स्केटिंग करता हुआ एक युवक हादसे का शिकार हो जाता है. हालांकि वह युवक अगर चाहता तो इस हादसे से बच सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इससे पहले भी स्टंट करने के कई वीडियो वायरल हुए हैं और इस दौरान हादसे भी हुए हैं.
स्केटिंग करता युवक भैंस से टकराया VIDEO
इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक युवक स्केटिंग करते हुए सड़क पर चल रही भैंस से टकरा जाता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक सड़क पर स्केटिंग कर रहा होता है. इस दौरान वह स्टंट करते हुए अपने पूरे शरीर को मूव करता नजर आ रहा है. वहां से थोड़ी दूरी पर उसे कुछ भैंस नजर आती है जो सड़क पर खड़ी होती है. इसके बावजूद यह शख्स नहीं रुका.
View this post on Instagram
जैसे ही यह युवक भैंस के करीब पहुंचा तो कुछ भैंस साइड हो गई, लेकिन एक भैंस वहीं खड़ी रही. जैसे ही यह शख्स बीच से निकलना चाहा उसी समय भैंस भी उसी की ओर दौड़ पड़ी. बस फिर क्या, इस युवक की भैंस से जोरदार टक्कर हो गई और वह भैंस की पीठ से होता हुआ दूसरी तरफ जा गिरा.
यूजर कर रहे फनी कमेंट
इस फनी वीडियो को अभी 2 मिलियन के ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भी लगातार फनी कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'इसे कहते हैं आ बैल मुझे मार'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'भाई एक बार रुक कर चेक तो कर लेते कि भैंस को लगी तो नहीं है'. इसके अलावा अधिकतर यूजर्स ने हंसने का रिएक्शन किया. सोशल मीडिया पर स्टंट करते हुए कई फनी वीडियो इससे पहले भी वायरल हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















