हाय गर्मी...गाने पर स्कूली बच्चे ने किया झन्नाटेदार डांस, Video देख लोग बोले- छोटा नोरा फतेही
Viral Video: सोशल मीडिया पर स्कूल ड्रेस पहने बच्चे के डांस का एक वीडियो सामने आया है जो स्कूल में नोरा फतेही के गाने पर अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखा रहा है.

Bachche Ka Dance Video: सोशल मीडिया के युग में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को अपनी तरह-तरह की रील बनाते हुए कैप्चर किया जाता है. फिल्मी गाने अक्सर लोगों को डांस करने के लिए प्रेरित करते हैं और अब इंटरनेट के जमाने में बच्चे भी अपने डांस का हुनर वीडियो में दिखाते नजर आते हैं, जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं. कई बच्चे टीवी और मोबाइल देखकर ही बहुत कुछ सीख जाते हैं, डांस भी ऐसी ही कला में से एक है. एक ऐसा ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक बच्चे को नोरा फतेही के गाने पर डांस करते हुए देखा गया है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस डांस रील (Viral Dance Reel) में स्कूल के किसी फंक्शन के दौरान एक बच्चे को नोरा फतेही के पॉपुलर गाने "हाय गर्मी..." पर बिंदास डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस बच्चे ने गाने के सिग्नेचर स्टेप को पूरे जोशीले अंदाज में किया है...जमीन पर लेटकर ये लड़का जैसे डांस मूव्स दिखाता है उसे देख लोग इसकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पा रहे हैं. सभी इसके डांस को देखकर हैरान हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
बच्चे का डांस वीडियो हुआ फेमस
देखा आपने, ये बच्चा कितने बढ़िया डांस मूव्स दिखा रहा है जिसे देख आप भी दंग रह गए होंगे...ये वीडियो देख सभी के मुंह से सिर्फ तारीफ ही फूट रही है. वीडियो में बच्चा इतने जोरदार मूव्स दिखा रहा है कि उसके आस पास खड़े अन्य बच्चे भी उसको जबरदस्त तरीके से चीयर्स करते नजर आते हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को sailing man नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 835K यूजर्स ने इस वीडियो का लाइक बटन दबाकर इसे पसंद भी किया है. बच्चे का डांस इतना बढ़िया है कि इस वीडियो को नोरा फतेही (Nora Fatehi) को भी जरूर देखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पलक झपकते ही लड़के ने हल किया रुबिक क्यूब, स्पीड देख फ्लाइट में बजने लगी तालियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















