अजगर ने आदमी पर हमला करके पूरा चेहरा चबा डाला, रोंगटे खड़े कर देने वाला Video वायरल
Viral Video: वायरल वीडियो में आप एक अजगर को आदमी पर हमला करते हुए देखेंगे, जो उसका चेहरा चबा जाता है. वीडियो में देखिए कि कैसे उसका परिवार उसे बचाने की कोशिश करता है.

Trending Python Video: कहते हैं सांप का डसा पानी तक नहीं मांगता है और बात अगर अजगर की करें तो ये तो सीधे अपने शिकार को दबोच कर, निगल जाता है. जालीदार अजगर दुनिया का सबसे लंबा सांप होता है और भारी भी बहुत होता है. जालीदार अजगर अपने शिकार को पहले काटते है और फिर उनके शरीर के चारों ओर लिपटकर, दम घुटने या कार्डियक अरेस्ट से अपने शिकार को मार देते हैं. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक विशाल अजगर ने आदमी पर हमला करके, उसके चेहरे को काट लिया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक आदमी अपने पालतू जालीदार अजगर की देखभाल करता नजर आ रहा है, तभी ये लंबा भारी सांप अचानक आदमी पर हमला कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी बड़े आराम से एक बड़े से बॉक्स में मौजूद सांप को अपनी बाहों में उठाए हुए है. वहीं उसके पास एक महिला और एक पालतू कुत्ते को भी टहलते हुए देखा जा सकता है. तभी अचानक अजगर आदमी पर हमला कर देता है और पूरा परिवार उस शख्स को बचाने में जुट जाता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
अजगर ने किया आदमी पर हमला
वीडियो में आपने देखा कि कैसे उस आदमी परिवार, उसे बचाने की कोशिश करता है. अजगर, आदमी के चेहरे को काटता है और उसे बिलकुल नहीं छोड़ना चाहता है. इस दौरान जाहिर सी बात है कि शख्स दर्द से कराह उठता है. अजगर के हमले से उसे बचाने के लिए पूरा परिवार दौड़ पड़ता है और सांप को आदमी के चेहरे से हटाने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पाता है. इस खौफनाक क्लिप को इंस्टाग्राम पर 'laris_a9393' नाम की आईडी शेयर किया गया है. इसे अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
गाड़ी को आते देख, छोटी सी बच्ची ने बच्चों को इस तरह एक्सीडेंट से बचाया!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















