Video: शादी में आंटी करने लगी अजीबोगरीब डांस, डर के मारे साइड हो गए सारे मेहमान
Viral Dance Video: ऑनलाइन एक शादी का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला डांस के दौरान कुछ ज्यादा ही जोश में आ जाती है और जमकर अपने डांस से बवाल मचाती है.

Trending Dance Video: भारतीय शादियों में लोग जमकर डांस करते हैं, बिना डांस के पार्टी में वैसे भी सब कुछ अधूरा-अधूरा सा लगता है. दूल्हे के घरवाले और दुल्हन के घरवाले अपनी-अपनी खुशी जाहिर करने के लिए, अपने-अपने अंदाज में डांस करते हुए शादियों में देखे जाते हैं. शादियों में डांस को लेकर एक अलग ही तरह का जोश देखने को मिलता है, तब यहां ये मायने नहीं रखता है कि कौन, कैसा डांस करता है.
इंस्टाग्राम पर एक मजेदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी के दौरान एक आंटी को जोशीले अंदाज में डांस करते हुए कैप्चर किया गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि सभी मेहमान शादी में सज-धजकर आए हैं. सभी हंसी खुशी डांस करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं. वहीं एक आंटी भी मौजूद होती हैं जो डांस करते समय इतनी एक्साइटेड हो जाती हैं कि फ्लोर पर बैठकर डांस करने लगती हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले लाखों व्यूज
आंटी को फ्लोर पर डांस करता देख बाकी के मेहमान डांस करना थोड़ा धीमा कर देते हैं और उनको स्पेस देने के लिए थोड़ा थोड़ा पीछे भी हो जाते हैं. आंटी के जोशीले डांस को देखकर शादी में आए अन्य मेहमान थोड़ा डर भी जाते हैं, क्योंकि ऐसा डांस शायद ही उन्होंने कभी देखा होगा. वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है और शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और 595k यूजर्स ने लाइक का बटन दबाकर वीडियो को पसंद भी किया है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















