Video: पाकिस्तानी लड़की के बाद देसी महिला ने किया वायरल डांस, परफॉर्मेंस देख दीवाने हुए यूजर्स
Viral Video: सोशल मीडिया पर अस्मिता गुप्ता का एक डांस वीडियो सामने आया है, इसमें उन्हें लता मंगेशकर के गाने मेरा दिल ये पुकारे पर परफॉर्म करते देखा जा रहा है.

Viral Dance Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ज्यादातर वीडियो में सबसे ज्यादा संख्या डांस वीडियो की होती है. जिनमें कई कंटेंट क्रिएटरों को आए दिन ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर थिरकते देखा जाता है. हाल ही में एक पाकिस्तानी लड़की आयशा का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही जंगल की लगी आग की तरह वायरल हो रहा है. वीडियो में पाकिस्तानी लड़की आयशा के डांस की सराहना सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर ने की थी.
फिलहाल आयशा को एक शादी समारोह में भारतीय सिंगर लता मंगेशकर के गाने पर डांस करते देखा गया था. इस वीडियो में मेरा दिल ये पुकारे सॉन्ग पर परफॉर्म करते देखा गया था. आयशा को जिसके बाद उनका वीडियो तेजी से वायरल होने के साथ ही ट्रेंड होने लगा. अब रातोंरात सनसनी बने इस सॉन्ग पर एक देसी छोरी ने भी अपनी डांस परफॉर्मेंस दी है. जिसे देख कई यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.
View this post on Instagram
डांस मूव्स ने जीता लाखों दिल
अब वायरल हो रहे इस वीडियो को अस्मिता गुप्ता नाम की एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनकी इस छोटी सी डांस क्लिप में उन्हें लता मंगेशकर के ट्रेंड हो रहे पुराने गाने के रीमिक्स पर थिरकते देखा जा रहा है और जिसमें वह पूरी तरह से माहिर नजर आ रही हैं. अस्मिता के डांस मूव्स एकदम ऑन-पॉइंट नजर आ रहे हैं. जिसे कई यूजर्स लूप में लगाकर देख रहें हैं.
वीडियो को मिले 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज
वीडियो को शेयर करते हुए अस्मिता ने गाने के बोल को ही इसका कैप्शन बनाया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'मेरा दिल ये पुकारे आजा.' ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से लेकर खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. जिस पर यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए उनकी परफॉर्मेंस की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Trending: सामने आया 'ADIDAS' का भाई 'AJITDAS'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















