Watch: Alia Bhatt की हूबहू आवाज निकाल लेती है ये लड़की, मिमिक्री के हो जाएंगे दीवाने
Viral Video: कॉफी विद करण (Koffee With Karan) से लिए गए आलिया भट्ट के एक रिएक्शन (Alia Bhatt's Reaction) की इतनी सटीक मिमिक्री करती ये लड़की सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है.

Trending Mimicry Of Alia Bhatt: बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) आलिया भट्ट पर बना एक मिमिक्री वीडियो (Mimicry Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको एक मिमिक्री कलाकार चांदनी ने हुबहू पेश किया किया है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल @chandnimimic से इन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें प्रसिद्ध चैट शो कॉफ़ी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan Season 7) के फर्स्ट एपिसोड से लिए गए आलिया के रिएक्शन की मिमिक्री करती कलाकार चांदनी नजर आती हैं.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अक्सर कंटेंट क्रिएटर्स एक सब्जेक्ट के तौर पर चुनते हैं. लोकप्रिय अभिनेत्री की आवाज और हाव भाव को ये मिमिक्री कलाकार अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने ढंग से पेश करती रहती हैं. इस छोटी क्लिप में, चांदनी आलिया भट्ट की आवाज, चेहरे के भाव और यहां तक कि हाथों की हरकतों की हुबहू नकल करती दिखाई देती हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले लाखों व्यूज
चांदनी, जो अपने इंस्टाग्राम हैंडल @chandnimimic से जानी जाती हैं, उनके इस पेज पर 86 हजार से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. चांदनी के इंस्टाग्राम पेज पर हाल ही में पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 584k से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और 42 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस मिमिक्री को पसंद भी किया है.
यूजर्स ने की तारीफ
मिमिक्री (Mimicry) इतनी सटीक की गई है कि इंस्टाग्राम यूजर इसकी तारीफ करना बंद नहीं कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप खुद आलिया से ज्यादा आलिया हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "OMG हंसी कितनी वास्तविक लगती है…. ऐसा लगता है कि आलिया (Alia Bhatt) खुद हंस रही हैं."
ये भी पढ़ें:
Watch: पसूरी का जादू फिर छाया, केरल के भाई-बहन को गाता देख यूजर्स हुए मंत्रमुग्ध
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















