Video: हाथी से भिड़ गया गैंडा, जब गजराज ने गुस्सा दिखाया तो फिर ये हाल हुआ... देखें वीडियो
Viral Video: हाल ही में एक गुस्सैल मादा गैंडा को जंगल में विशालकाय हाथी से भिड़ते देखा गया. जिस पर गुस्साए हाथी ने गैंडे को पीछे धकेलने के साथ ही इलाके से भागने पर मजबूर कर दिया.

Wild Life Viral Video: वाइल्ड लाइफ अक्सर हर किसी का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचती नजर आती है. क्रिसमस के साथ ही एक ओर जहां कई लोग अपनी सर्दियों की छुट्टियां घर पर एंजॉय कर रहे हैं. वहीं कुछ वाइल्ड लाइफ लवर्स इस दौरान वाइल्ड लाइफ को एक्सप्लोर करते देखे जा रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वाइल्ड लाइफ वीडियो सामने आया है, जो यूजर्स की सांसे अटकाते देखा जा रहा है.
आमतौर पर जंगलों में ताकतवर जीव अपनी ताकत से कमजोर जानवरों को हराते या फिर उनका शिकार करते नजर आते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी जानवर होते हैं, जो अपने इलाके को लेकर काफी संवेदनशील होते हैं और किसी दूसरे जीव को अपने इलाके में बर्दाश्त भी नहीं कर सकते हैं. ऐसा होने पर दो जीवों के गुटों में भयंकर टकराव देखने को मिल सकता है.
View this post on Instagram
हाथी से भिड़ी मादा गैंडा
हाल ही में सामने आई वीडियो में हमें कुछ ऐसा ही होते देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक गुस्सैल मादा गैंडे को देखा जा रहा है, जो अपने इलाके में घुसे विशालकाय हाथी से उलझते नजर आ रही है. इस दौरान उसका बच्चा भी उसके साथ नजर आ रहा है. गैंडे को अपनी तरफ आता देख हाथी भी गुस्से में आकर उसे पीछे धकेलते नजर आ रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
वीडियो को मिले 4 मिलियन व्यूज
वीडियो में हाथी की ताकत और हुंकार को देख मादा गैंडा अपने कदम पीछे खींचने और वहां से हटने में ही अपनी भलाई समझती है. जिसे देखने के बाद हर कोई हाथी की ताकत को देख सहम गया है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसे इंस्टाग्राम पर ppredator_wildlifevids नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज और एक लाख 22 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तेंदुए को ढूंढना है टेढ़ी खीर,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























