फ्लिपकार्ट पर आज फिर होगी 'Motorola One Fusionlus+' की सेल, इन टिप्स से आसानी से खरीदें स्मार्टफोन
ऑनलाइन शॉपिंद प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 'मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस' स्मार्टफोन की आज 12 बजे से सेल होने वाली है. इसे लेकर लोग काफी एक्साइडेट हैं. पिछली सेल में जो लोग इस स्मार्टफोन को नहीं खरीद पाए थे, इन टिप्स की मदद से आज जरूर खरीद सकते हैं.

दुनिया के सबसे पॉपुलर मोबाइल निर्माता मोटोरोला ने हाल ही मिड-रेंज स्मार्टफोन, मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस को 16 जून को भारत में लॉन्च किया. इसकी कीमत 16999 रुपए है. आज यानि 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल होगी. लेकन सेल में इस फोन का मिलना कई बार मुश्किल हो जाता है. पिछली बार सेल में यह मोबाइल कुछ ही देर में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था.
इसकी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसकी कीमत में पांच सौ रुपए की बढ़ोत्तरी भी की. अब यह मोबाइल 17499 रुपए में मिल रहा है. लेकिन इस बार ये मोबाइल आप खरीदने से ना चूक जाएं, इसलिए हम आपको बता रहे हैं, मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस सेल में खरीदने का आसान तरीका.
ऐसे खरीदें मोटोरोला वन प्लस फ्यूजन प्लस-
- सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट की ऐप या वेबसाइट पर आपको लोगइन या रजिस्टर करना होगा.
- इसके बाद मोटोरोला वन प्लस फ्यूजन प्लस सेल पेज जाकर क्लिक करना होगा.
- फिर इसे एड प्रोडक्ट टू कार्ट पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके शिपिंग डिटेल को डालनी होगी या अपडेट करनी होगी.
- इसके बाद आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















