Karhal ByPolls 2024: अखिलेश यादव की करहल सीट पर कब होगी वोटिंग? बीजेपी भेद पाएगी सपा का किला!
UP Assembly Bypolls 2024 Date: मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर पिछले 34 सालों से लगातार सपा का ही कब्जा रहा है.
UP Assembly Bypolls 2024 Date: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ कराए जाएंगे. इस बार के चुनाव में सबकी नजरें मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर टिकी है. ये सीट समाजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.
उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होगा उसमें गाजियाबाद, फूलपुर, करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, मझवां, मीरापुर,कटेहरी, खैर शामिल है. इन सीटों पर उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं 25 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकता है. इसके अलावा 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 13 नवंबर को इन 9 सीटों पर मतदान होगा. वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी.
मिल्कीपुर में क्यों नहीं हुआ उपचुनाव का ऐलान? CEC राजीव कुमार ने बताई बड़ी वजह
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधायक थे. कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद उन्होंने करहल से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद ये सीट खाली हो गई है. इस सीट पर साल 1993 से लगातार सपा का ही कब्जा रहा है. यहां से दो बार सपा के बाबू राम यादव, चार बार सोबरन सिंह यादव और एक बार खुद अखिलेश यादव विधायक रहे हैं.
करहल का जातीय समीकरण
करहल सीट की बात करें तो यहां यादव वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ करहल में कुल वोटरों की संख्या 3,75,000 है. इनमें 1,30,000 यादव, 60,000 अनुसूचित जाति, 50,000 शाक्य, 30,000 ठाकुर, 30,000 बघेल, 25,000 मुस्लिम, 20,000 लोधी, 20,000 ब्राह्मण और 15,000 वैश्य वोटर हैं.