कलयुगी मां ने बेटी और भतीजी को फंदे से लटका कर उतारा मौत के घाट, फिर ट्रेन के आगे लेटकर की आत्महत्या की कोशिश
Gorakhpur Crime News: सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में एक महिला ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Gorakhpur News Today: उत्तर प्रदेश के मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में पितृ विसर्जन की शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी मां ने 5 साल की बेटी और ढाई साल की भतीजी को फांसी के फंदे पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया.
दोनों मासूम बच्चियों के फंदे पर लटकता देखकर भी मां का दिल नहीं पसीजा. उनकी मौत होने के बाद रस्सी काटकर लाश को बिस्तर पर लिटा दिया, इसके बाद वह खुद ट्रेन के आगे कूद गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है.
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के चक्सा हुसैन पचपेड़वा पार्वतीपुरम मोहल्ले का है. शिव प्रसाद चौहान की पुत्रवधु बिंदु चौहान (30) ने बुधवार 2 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे के करीब 5 साल की मासूम बेटी नैना चौहान और ढाई साल की भतीजी शीतल चौहान को घर के कमरे में रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका दिया.
दोनों बच्चियां फंदे पर तड़पती रहीं, लेकिन बिंदु का दिल नहीं पसीजा. उनकी मौत के बाद उसने बच्चियों की लाश को रस्सी काटकर नीचे उतारा और बिस्तर पर लिटा दिया. इस वारदात को अंजाम देने का बाद वह खुद नकहा रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन के आगे आत्महत्या के इरादे से कूद गई. इस हादसे में बिंदु गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना की जानकारी होने के बाद एसपी सिटी अभिनव त्यागी, रवि कुमार सिंह, इंस्पेक्टर गोरखनाथ शशिभूषण राय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों से पूछताछ के बाद बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हत्यारोपी बिंदु चौहान को घायल होने के बाद इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बिंदु मानसिक रूप से बीमार चल रही है. बिंदु का पति रवि हैदराबाद में काम करता है.
दूसरे मकान में ले जाकर की हत्या
परिजनों के मुताबिक, बुधवार (2 अक्तूबर) की सुबह बिंदु ने उठने के बाद दोनों बेटियों के साथ नाश्ता किया. इसके बाद वह बच्चियों के साथ पुराने घर चली आईं. पुराने घर पर कंस्ट्रक्शन का काम होने की वजह से उन्होंने बेटी नैना और खुशवंत की ढाई साल की बेटी शीतल को लेकर दूसरे मकान पर जाने को कह दिया.
बिंदु चौहान पहले नैना नाम की बच्ची लेकर दूसरे मकान पर गई, कमरे में उसने बेटी नैना को फंदे से लटका कर हत्या कर दी और उसकी लाश को बिस्तर पर लिटा दिया. इसके बाद देवर की ढाई साल की बेटी शीतल को घुमाने के बहाने लेकर दूसरे मकान पर गई और उसे भी कमरे में फांसी के फंदे से लटका कर हत्या कर दिया.
वारदात को अंजाम देने के बाद खुद कमरे में ताला लगाकर नकहा क्रॉसिंग रेलवे पर चली गई. परिजनों को इस हादसे की जानकारी तब हुई जब जीआरपी ने दोपहर 2 बजे के करीब महिला के आत्महत्या की सूचना दी. परिजन आनन फानन में नकहा रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बिंदु चौहान को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
महिला मानसिक रुप से है बीमार
परिजनों को दोनों बच्चियों का ख्याल आने पर उसको ढ़ूंढ़ने के लिए दूसरे मकान पर पहुंचे, जहां कमरे में बाहर से ताला लगा था. उन्होंने आरोपी बिंदु के पर्स चाभी निकाल परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो दोनों बच्चियों की बिस्तर पर लाश पड़ी हुई मिली. महिला के ससुर शिवप्रसाद चौहान ने बताया कि बिंदु चौहान का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.
शिवप्रसाद चौहान ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही वह अजीबोगरीब हरकत करती है, उसका डॉक्टरों के पास इलाज भी चल रहा है. लेकिन वह दवाई नहीं खाने के बजाय झाड़ फूक पर ज्यादा विश्वास रखती है. उन्होंने बताया कि इस हरकत की वजह से बिंदु चौहान और उनके बेटे रवि चौहान में अक्सर विवाद रहता है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गोरखपुर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गोरखनाथ थाना क्षेत्र के चक्सा हुसैन पचपेड़वा मोहल्ले में बिंदु चौहान नाम की महिला ने अपनी बेटी और देवर की बेटी की लटका कर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि महिला ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी ट्रेन के आगे लेट कर आत्महत्या करने की कोशिश की.
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि महिला को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.