एक्सप्लोरर
Rajsamand News: मां के पास सो रहे बच्चे को उठा ले गया पैंथर, दो किलोमीटर दूर धड़ से अलग मिला सिर
Rajsamand News: राजसमंद में पैंथर ने ढाई साल के बच्चे नीतीश को घर से उठा लिया. बच्चे के क्षत-विक्षत सिर का टुकड़ा दो किलोमीटर दूर मिला, जबकि धड़ अभी भी गायब है.

फाइल फोटो
Source : PTI
Rajsamand Panther Attack: उदयपुर संभाग के राजसमंद में एक बड़ी घटना हो गई. यहां रात की अपनी मां के पास सोए हुए ढाई साल के बेटे को पैंथर उठा ले गया. चौकाने वाली बात तो यह कि सुबह घर से दो किलोमीटर दूर बच्चे के क्षत विक्षत हालत में सिर का टुकड़ा मिला, वहीं धड अब तक गायब है. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुटी ही, मौके पर वन विभाग और पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे.
उदयपुर के कैलाशपुरी निवासी केशुलाल गमेती के ढाई साल के बेटे नीतीश की मौत हुई है. नीतीश अपनी मां सुरेशी देवी के साथ मासी राजसमंद के मोड़वा आया था. रात को घर में वह अभी मां के साथ सो रहा था. रात में अचानक पैंथर आया और नीतीश को दबोच के जा रहा था.
अंधेरे में नहीं दिखा कुछ
नीतीश की आवाज सुनकर मां जागी. वह चिल्लाई इतने में तो पैंथर अंधेरे में ओझल हो गया. इसके बाद सभी जागे और देखते ही देखते रात को ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. जंगल में तलाश की लेकिन अंधेरे में कुछ नहीं दिखा.
घर से 2 किलोमीटर दूर मिला सिर
सुबह होते ही घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गांव में पहुंचे. जंगल में तलाश शुरू की. कुछ दूर मासूम नीतीश से खून से सने कपड़े मिले. घर से करीब दो किलोमीटर दूर नीतीश के सिर का कुछ हिस्सा मिला लेकिन तलाशने पर भी धड़ नहीं मिला.
घर से 2 किलोमीटर दूर मिला सिर
सुबह होते ही घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गांव में पहुंचे. जंगल में तलाश शुरू की. कुछ दूर मासूम नीतीश से खून से सने कपड़े मिले. घर से करीब दो किलोमीटर दूर नीतीश के सिर का कुछ हिस्सा मिला लेकिन तलाशने पर भी धड़ नहीं मिला.
प्रशासन से ली जा रही है पूरी जानकारी
घटना होने के बाद पूरे गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. ऐसा इसलिए क्योंकि मासूम नीतीश घर के अंदर आंगन में सो रहा था. अब तक जंगल या रास्तों में चलते हुई पैंथर ने लोगों पर हमला किया, लेकिन घर के अंदर घुसकर, लोगों के बीच से बच्चे को उठा के जाने वाला मामला अपने आप में पहला सामने आया है. अब प्रशासन से मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















