राजस्थान: डीग में ननद के साथ उसके ससुराल गई पत्नी तो भड़का पति, ब्लेड से रेता गला
Rajasthan News: राजस्थान के डीग में पति ने पत्नी कुमकुम पर ब्लेड से हमला किया. परिजन उसे पकड़ने गए तो वह फरार हो गया. घायल कुमकुम को भरतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजस्थान के डीग जिले के बहज गांव में पत्नी ननद के साथ उसके ससुराल चली गई. महिला का पति नाराज हो गया और बहन के घर पहुंचकर रात के समय सो रही पत्नी के गले को ब्लेड से रेत दिया. शोर होने पर जब परिजनों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह मौके से फरार हो गया.
बताया गया है कि डीग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बहज की पूनम देवी अपने भाई शशि कुमार को राखी बांधने के लिए विगत दिन मथुरा गई थी. जहां शशि कुमार की बहन पूनम भाई को राखी बांध कर लौटते समय अपनी भाभी कुमकुम को एक दिन के लिए अपनी ससुराल बहज लेकर आ गई.
3 बजे अचानक कमरे से पत्नी के चिल्लाने की आवाज आई
पत्नी का बहन के ससुराल जाने से भाई शशि कुमार नाराज हो गया और वह भी अपनी बहन पूनम के घर पहुंच गया. बहन के घर शशि कुमार ने अपनी पत्नी कुमकुम के साथ झगड़ा किया, मगर परिजनों ने समझाइश की और दोनों एक कमरे में सो गए.
तड़के सुबह लगभग 3 बजे अचानक कमरे से कुमकुम के चिल्लाने की आवाज आई और परिजनों ने जाकर देखा तो कुमकुम खून से लथपथ पड़ी थी. उसके पति ने उसके गले पर ब्लेड से हमला कर दिया. कुमकुम को खून से लथपथ देख परिजनों ने शशि कुमार को पकड़ने की कोशिश की तो वह मौके से फरार हो गया.
क्या कहना है पीड़ित महिला का
परिजनों ने घायल कुमकुम को भरतपुर के जिला RBM अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित महिला ने बताया कि रक्षा बंधन पर मेरी ननद मथुरा से घर आई थी, अपने भाई यानी मेरे पति को राखी बांधने के लिए. ननद की जिद पर मैं छोटे बच्चों के साथ उसके ससुराल एक दिन रहने के लिए बहज चली आई थी.
पीछे से पति भी आ गया और झगड़ा करने लगा. रात में हम दोनों कमरे में सो रहे थे, तभी उसने मेरे गले पर हमला कर दिया और फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि कुमकुम एक दिन के लिए अपनी ननद के घर आई थी, मगर पीछे से उसका पति भी आ गया और झगड़ा करने लगा. समझाइश के बाद दोनों आराम से कमरे में सोए हुए थे, मगर रात में अचानक चीख-चिल्लाहट होने लगी.
जब जाकर देखा तो कुमकुम खून से लथपथ पड़ी थी. हम कुमकुम को तुरंत अस्पताल लेकर आए, जहां उसका इलाज चल रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























