असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र की इन 2 सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट?
Maharashtra AIMIM Candidate List: एआईएमआईएम ने रविवार को औरंगाबाद सीट से प्रदेशाध्यक्ष इम्तियाज जलील को अपना उम्मीदवार घोषित किया था.

Maharashtra AIMIM Candidate List: असदुद्दीन की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. एआईएमाआईएम ने अकोला की मुर्तिजापुर (SC) विधानसभा सीट से सम्राट मानिकराव सुर्वदे को जबकि सांगली की मिरज (SC) विधानसभा सीट से महेश कुमार महादेव कांबले को अपना प्रत्यासी बनाया है.
एआईएमआईएम ने रविवार को औरंगाबाद सीट से प्रदेशाध्यक्ष इम्तियाज जलील को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. इम्तियाज जलील एआईएमआईएम के पूर्व विधायक और पूर्व सांसद भी हैं. उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव औरंगाबाद से जीता था और 2014 से 2019 के बीच विधायक थे.
AIMIM ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 2 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। AIMIM ने मुर्तिजापुर(SC) विधानसभा सीट (अकोला) से Samrat Manikrao Surwade को और मिरज(SC) विधानसभा सीट (सांगली) से Mahesh Kumar Mahadev Kamble को अपना उम्मीदवार बनाया है।
— AIMIM (@aimim_national) October 27, 2024
दोनों विधानसभा के तमाम… pic.twitter.com/ykteEjKz7M
बता दें कि शनिवार (27 अक्टूबर) को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया. इसकी थीम 'इतिहास बनाएंगे संविधान बचाएंगे' रखी गई. पार्टी ने इस कैंपेन सॉन्ग के जरिए मॉब लिंचिंग, हिजाब और दंगे का मुद्दा उठाया गया है. इस वीडियो को पार्टी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, इस सीट पर बदला उम्मीदवार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























