'मेरे बेटे पर हमला करने के बजाय मुझसे लड़ें,' CM एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दी चुनौती!
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि वह उनके बेटे पर निशाना साधने के बजाय सीधा पिता से लड़ें.
Eknath Shinde on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीते रविवार शिवनेसा यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने उद्धव ठाकरे को चुनौती दी कि बेटे श्रीकांत शिंदे को निशाना बनाने के बजाय खुद उनसे मुकाबला करें. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे बीते रविवार ठाणे में जनता को संबोधित कर रहे थे, जब उन्होंने उद्धव ठाकरे को यह चुनौती दी.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने उद्धव ठाकरे के कुछ बयानों का जिक्र किया, जो उन्होंने कल्याण लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे के खिलाफ की थीं. उन्होंने कहा, "किसी के बेटे की आलोचना क्यों कर रहे हैं? सीधा पिता से मुकाबला करें." इसके अलावा, सीएम एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना के काम को देख कर उद्धव ठाकरे के पैरों तले जमीन खिसक गई है और इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं.
'काम से देंगे उद्धव ठाकरे का जवाब'
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह उद्धव ठाकरे के ऐसे बयानों का जवाब अपने काम से देंगे. सीएम एकनाथ शिंदे ने पहले की एमवीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "महाविकास अघाड़ी के ढाई साल और हमारे डेढ़ साल का हिसाब कर के देख लीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जब महायुति सरकार आई, तब लोगों के हित का काम शुरू हुआ. इसलिए हमारी सरकार प्रिय सरकार बन गई है."
'शिंदे गुट के नेता हो जाएंगे बेरोजगार'
वहीं, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीते रविवार शिंदे गुट के नेताओं को खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने के अंदर चुनाव हारने के बाद एकनाथ शिंदे के नेता बेरोजगार हो जाएंगे और किसी भी गद्दार को उनकी पार्टी में आने का मौका नहीं मिलेगा.
मालूम हो, साल 2022 में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना का बंटवारा किया और मुख्यमंत्री बनने के लिए बीजेपी का साथ दिया. शिंदे गुट को पार्टी का असली नाम और सिंबल मिला. बंटवारे के बाद से ही दोनों ठाकरे और शिंदे गुट में राजनीतिक तनाव की स्थिति बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: नागपुर में पुलिस से बदसलूकी करते हुए दी धमकी, BJP नेता और दो बेटों पर केस दर्ज