शराब से लेकर ड्रग्स तक की तस्करी लग्जरी गाड़ियों से, बदमाशों ने बदला वारदात करने का तरीका
MP Crime News: मध्य प्रदेश में अपराधी अब लग्जरी गाड़ियों का उपयोग नशीली दवाओं और शराब की तस्करी के लिए कर रहे हैं. मंदसौर और मुरैना में पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं.
MP News: पुलिस से बचने के लिए अब बदमाशों ने भी अपने वारदात के तरीके को बदल दिया है. शराब से लेकर ड्रग्स तक तस्करी के लिए लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में पुलिस ने जब कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया तो उनके कब्जे से लग्जरी गाड़ियां बरामद हुईं. बदमाशों ने अपने लाइफ को भी लग्जरी बना रखा है ताकि उन पर शक न हो.
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में ऐसे खुलासे हुए, जिसे देखकर पुलिस अधिकारी भी अचंभित हैं. मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि अफजलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1 क्विंटल 43 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है, लेकिन आरोपी भागीरथ पिता भगवान राम विश्नोई निवासी राजस्थान के कब्जे से क्रेटा कर बरामद की गई है.
#मुरैना थाना अम्बाह पुलिस द्वारा कॉंबिंग गश्त के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाले 03 आरोपीगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 पेटी अवैध देशी शराब एवं एक कार कुल मशरूका कीमती करीबन 9,75,000/- रूपये का जप्त किया गया।@mohdept@DGP_MP@MPPoliceDeptt@IgChambal pic.twitter.com/ZKnRH7btPg
— SP Morena (@SPMorena_) October 5, 2024
मंदसौर पुलिस थाना अफजलपुर द्वारा केटा कार से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते 01 तस्कर गिरफ्तार 01 क्विंटल 43 किलो 800 ग्राम अवैध डोडाचूरा जप्त @CMMadhyaPradesh @mohdept @DGP_MP @IgpUjjain @DIG_RATLAM_MP @PHQ_Editorial @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/lkWuz6H8Rc
— SP_Mandsaur (@mandsaur_sp) October 4, 2024
अवैध कारोबार के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं लग्जरी गाड़ियां
पुलिस ने जिस कार को जब्त किया है,उसका नंबर MP 09 WE 7389 है. इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये के आसपास है. आरोपी इसी कार के जरिए तस्करी करते थे. आरोपी का एक साथी सुभाष बिश्नोई निवासी जालौर राजस्थान फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. पूछताछ के दौरान बदमाशों का कहना है कि पुलिस लग्जरी कर को नहीं रुकती है. इसी वजह से वे अवैध कारोबार के लिए लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
मुरैना में कार से शराब तस्करी के दो मामले
मादक पदार्थों की तस्करी में बदमाशों को काफी मुनाफा होता है, मगर अब तो शराब की तस्करी भी कार से हो रही है. मुरैना के आंबाहा पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक कार भी बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि लग्जरी कार की कीमत 9 लाख रुपये है, जिससे शराब की तस्करी हो रही थी. इसी प्रकार मुरैना के नूराबाद पुलिस ने भी 30 पेटी अवैध शराब बरामद की है. यह शराब भी कार के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाई जा रही थी.
ये भी पढ़ें: भोपाल: पैगंबर मोहम्मद पर नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी का विरोध, मुस्लिम समाज ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन