Jharkhand के नदी और जलाशयों में डूबने से हुई 4 बच्चों की मौत, जानें- कहां हुए हादसे
Ranchi News: झारखंड (Jharkhand) में अलग-अलग हादसों में नदी और जलाशयों में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई है. हादसे धनबाद, गिरिडीह और लोहरदगा में हुए हैं.

Jharkhand Children Died Due To Drowning: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद, गिरिडीह और लोहरदगा में बृहस्तिवार को अलग-अलग हादसों में नदी और जलाशयों में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई. गिरिडीह शहर से सटे उदनाबाद की कोईमारा नदी में बृहस्तिवार दोपहर कुछ बच्चे नहाने गये थे. इसी दौरान मयंक कुमार और गौरव कुमार नाम के 2 बच्चे गहरे पानी में चले गये. इस दौरान बाकी बच्चों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत (Death) हो चुकी थी. दोनों बच्चे चचेरे भाई थे और उनकी उम्र 11-12 साल के आसपास थी. हादसे की खबर मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
धनबाद में बच्ची की मौत
इधर, धनबाद (Dhanbad) के जोड़ा पोखर के सुदामडीह थाना क्षेत्र मोहलबानी घाट पर एक ही परिवार के 3 बच्चे नदी में डूब गये. स्थानीय लोगों ने 2 भाइयों को बचा लिया, जबकि बहन की मौत हो गई. सुदामडीह पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.
लोहरदगा में कुएं से मिला बच्चे का शव
तीसरी घटना लोहरदगा (Lohardaga) की है, जहां सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत पारही विसाहा टोली में एक कुएं से 7 साल के बच्चे का शव बरामद किया गया. बच्चा पिछले 5 दिनों से लापता था. उसके परिजनों ने इस संबंध में स्थानीय थाने में सूचना भी दर्ज कराई थी.
तालाब में डूबने से हुई मौत
यहां ये भी बता दें कि, पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले के घाटशिला प्रखंड में पैरागुड़ी गांव में एक शख्स की तालाब (Pond) में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान किशोरी मोहन महतो के रूप में हुई है. हादसा उस वक्त हुआ जब किशोरी गोवर्धन पूजा के लिए पुराने तालाब में कमल का फूल (Lotus Flower) तोड़ने गए थे. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है.
ये भी पढ़ें:
राज्यपाल ने CM हेमंत के मामले में EC से फिर मांगा ओपिनियन, बोले- झारखंड में फट सकता है 'एटम बम'
Jharkhand में ग्राम प्रधान की हत्या, बाबूलाल बोले 'अपराधी मस्त, सरकार लूटने में व्यस्त, जनता त्रस्त'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















