'हरियाणा में बन रही कांग्रेस की सरकार, क्योंकि...', सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताई ये बड़ी वजह
Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने दावा किया है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बन रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में बदलाव तय है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हरियाणा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है.
शिमला में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के 10 साल के शासन से परेशान होकर जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है. बीजेपी का 10 साल का नाराजगी भरा शासन ही कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए काफी है.
बीजेपी नेताओं ने फैलाया झूठ- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने खूब झूठ बोला. हिमाचल प्रदेश में टॉयलेट टैक्स की बात कही गई, जबकि इस तरह का कोई टैक्स हिमाचल सरकार ने नहीं लगाया था.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 75 लाख की आबादी है और हर घर में टॉयलेट सीट है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश का कोई भी व्यक्ति यह बता दें कि उस पर टॉयलेट टैक्स लगाया गया हो. उन्होंने कहा कि साल 2018 में तत्कालीन जयराम सरकार ने ही होटल पर एडिशनल सीवरेज टैक्स लगाया था, जिसे कांग्रेस सरकार ने माफ किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम खराब किया. कांग्रेस की राज्य सरकार ने इस तरह का कोई टैक्स नहीं लगाया था.
भाजपा ने हिमाचल को किया बदनाम- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने अब तक न तो बिजली की सब्सिडी वापस ली है और न ही पानी की. तत्कालीन जयराम सरकार ने ऐसे होटल को भी पानी मुफ्त दिया, जो साल का 10 लाख रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक लाभ कमाते हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने किसी भी आम आदमी पर बोझ नहीं डाला है. सिर्फ उन्हीं की सब्सिडी वापस ली गई है, जो 10 लाख रुपये से 10 करोड़ रुपये तक का लाभ कमाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की दोबारा 40 सीट वापस आ गई है. इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी के नेता हिमाचल में परेशान हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: शिमला में है 201 साल पुराना मां काली का मंदिर, दर्शन मात्र से मिट जाते हैं सारे कष्ट