हरियाणा विधानसभा चुनाव का पहला परिणाम जारी, नूंह में कांग्रेस के आफताब अहमद बड़े अंतर से जीते
Haryana Elections Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे पहला परिणाम नूंह विधानसभा सीट पर आया है, जहां कांग्रेस के आफताब अहमद को 46 हजार वोटों से ज्यादा के अंतर से जीत मिली है.
Nuh Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव का पहला परिणाम जारी हो गया है. यहां की नूंह विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद को बड़ी जीत हासिल हुई है. आफताब अहमद को कुल 91,833 वोट मिले हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले INLD के ताहिर हुसैन को 44,870 वोट मिले हैं. दोनों उम्मीदवार में हार-जीत का अंतर 46,963 का रहा.
इसके अलावा, बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह तीसरे स्थान पर रहे हैं, जिन्हें कुल 15902 वोट मिले हैं. जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार बिरेंद्र को 1570 वोट मिले हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी राबिया किदवई को महज 222 वोट मिले.
NOTA को 91 हजार से ज्यादा वोट
नूंह में कुल 15 राउंड में काउंटिंग पूरी हुई. यहां नोटा को भी भारी मात्रा में वोट मिले हैं. 91,464 लोगों ने किसी भी उम्मीदवार को न चुनते हुए नोटा पर बटन दबाया है.
बीजेपी ने उतारा था हिन्दू प्रत्याशी
नूंह मुस्लिम बहुल इलाका है और यहां ज्यादातर पार्टियों ने मुस्लिम उम्मीदवार ही उतारे थे. हालांकि, बीजेपी ने नया दांव चलते हुए यहां से संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया था. माना जा रहा था कि नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद हिंदू वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए संजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था. चुनाव परिणाम में संजय सिंह तीसरे स्थान पर रहे.
नूंह विधानसभा में हुआ था भारी मतदान
गौरतलब है कि नूंह विधानसभा सीट हरियाणा में सबसे ज्यादा मतदान वाले प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में से एक रही. हरियाणा में सबसे ज्यादा मतदान यमुनानगर में हुआ था, जहां 74.20 प्रतिशत वोट पड़े थे. इसके अलावा, पलवल में 73.89 प्रतिशत, नूंह में 72.81 प्रतिशत और फतेहाबाद में 74.77 फीसदी वोट दर्ज किए गए थे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में किस्मत आजमाने वाली पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), जननायक जनता पार्टी (JJP) और इंडियन नेशनल लोक दल (INLD), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) हैं.
यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव का पहला परिणाम जारी, नूंह में कांग्रेस के आफताब अहमद बड़े अंतर से जीते