हरियाणा: फॉर्च्यूनर से हो रही थी गौ तस्करी, पुलिस और गौ टास्क फोर्स ने यूं पकड़ा
गौ टास्क फोर्स और बजरंग दल को एक गुप्त सूचना मिली थी की फरीदाबाद से सोहना होते हुए लग्जरी गाड़ी में मेवात गोवंशों को गोकशी के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद कार्रवाई हुई.

Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में अब गौ तस्कर लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करने लगे हैं. गौ तस्कर अब गोकशी के लिए गोवंशों को फॉर्च्यूनर गाड़ी में भरकर मेवात ले जा रहे हैं.
मामला 7 अप्रैल का है जब गौ टास्क फोर्स और बजरंग दल को एक गुप्त सूचना मिली थी की फरीदाबाद से सोहना होते हुए लग्जरी गाड़ी में मेवात गोवंशों को गोकशी के लिए ले जाया जाएगा.
इस सूचना के बाद फरीदाबाद की तरफ से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी आती दिखाई दी तो गौ रक्षकों और पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन गौ तस्करों ने गाड़ी तेज भगा ली.
रिम पर ही कई किलोमीटर गाड़ी दौड़ाते रहे
इस दौरान पुलिस ने पीछा करते हुए गाड़ी के एक टायर में गोली मार दी, लेकिन इस पर भी गौ तस्कर नहीं रुके और रिम पर ही कई किलोमीटर गाड़ी को दौड़ाते रहे. काफी दूर पीछा करने के बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी को आखिरकार पकड़ लिया इस दौरान गौ तस्कर तो वहां से भाग निकले लेकिन गाड़ी में भरे हुए गोवंशों को बाहर निकाला और पास के गौशाला में इलाज के लिए भेज दिया.
गौरक्षा दल के मेंबर अभिषेक गौड़ में बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी, उसी के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर गो तस्करों को पकड़ने का जाल बिछाया गया. काफी मशक्कत करने के बाद गौ तस्करों की लग्जरी गाड़ी को पकड़ लिया गया.
गौ तस्करी का वीडियो वायरल
पुलिस ने गोवंश गोकशी के लिए जा रही गाड़ी को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में गौ तस्करी का मामला दर्ज किया है. गौ तस्करों का पीछा करते हुए गौ रक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें गौ रक्षक लग्जरी गाड़ी का पीछा कर रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद गौ रक्षा दल ने कहा कि पहले गौ तस्कर टाटा या पिकअप गाड़ी में गोवंशों को ले जाते थे, लेकिन आजकल लग्जरी गाड़ियों में गोवंशों को ले जा रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




















