Gujarat Cylinder Blast: द्वारका में सिलेंडर फटने से तीन लोग घायल, जानें-कैसे हुआ हादसा?
Gujarat Cylinder Blast: द्वारका के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग घायल हो गए. एक बिजली की चिंगारी के संपर्क में आने पर सिलेंडर फट गया और परिवार के तीन लोग इस आग में झुलस गए.
Gujarat Cylinder Blast: गुजरात से एक दुखद घटना सामने आई है जब एक घर में गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग घायल हो गए. यह घटना रविवार की है जब एक बिजली की चिंगारी के संपर्क में आने पर सिलेंडर फट गया और परिवार के तीन लोग इस आग में झुलस गए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल यह घटना गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया कस्बे की है जब रविवार को एक घर में गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. खंभालिया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घर की ज़मीन पर एक कमरे में रखा एलपीजी सिलेंडर बिजली की चिंगारी के संपर्क में आने के बाद फट गया.
उन्होंने आगे बताया कि घटना में 18, 19 और 22 साल के तीन लोग झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया.पुलिस ने कहा कि विस्फोट के बाद जिस कमरे में सिलेंडर रखा गया था, वह नष्ट हो गया, लेकिन घर के अन्य हिस्से क्षतिग्रस्त नहीं हुए.
इससे पहले केमिकल लीक में गई थी 6 लोगों की जान
इससे पहले भी गुजरात के सूरत में केमिकल से भरे एक टैंकर के लीक होने की वजह से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 25 से ज्यादा लोगों की गंभीर हालत हो गई थी . जिसके बाद सबको अस्पताल भर्ती कराया गया. सूरत के सचिन जीआईडीसी विस्तार इलाके में केमिकल लीक होने के चलते यह हादसा हुआ था. सचिन जीआईडीसी एक औद्योगिक इलाका है.
Gujarat: 35 साल से फरार हत्या के दोषी को गुजरात एटीएस ने ढूंढ निकाला, ऐसे दिया सालों तक चकमा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















