दिल्ली के मॉडल टाउन में सो रहे युवक की डंडे से ताबड़तोड़ पिटाई, आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने इस घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपी आर्यन को मारपीट करने व झगड़े के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. फिर बीएनएस की कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया.
Delhi Crime News: उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन क्षेत्र में एक शख्स को दूसरे युवक पर हमला करने के आरोप में थाना पुलिस ने गिरफ्तार में किया गया है. हमला करने वाले शख्स पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर पीड़ित से गुरुवार को सार्वजनिक स्थान पर पेशाब न करने के लिए कहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी. मॉडल टाउन इलाके की यह घटना दो अक्टूबर की है.
इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक दिन बाद आरोपी दोपहिया वाहन से मौके पर उतरता है और फुटपाथ पर सो रहे युवक के पास पहुंचता है. फिर वह उसे जगाता है और डंडे से पीटना शुरू कर देता है. जबकि उसके दो दोस्त बाइक पर उसका इंतजार कर रहे होते हैं.
राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में युवक की डंडे से पिटाई का सीसीटीवी फुटेज हो रहा है बहुत वायरल, जाने पूरी जानकारी... एबीपी लाइव पेज पर#DelhiPolice #Delhinews #Abplive #crimenews pic.twitter.com/GJnfBAAcXo
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) October 6, 2024
आरोपी ने पीड़ित की बेरहमी से की पिटाई
आरोपी शख्स लगभग 20 सेकंड तक सो रहे युवक पर हमला करने के बाद पीछे हट जाता है. फिर अचानक वापस आता है और अगले 20 सेकंड तक उसे फिर से पीटता है. यहीं नहीं, जब पीड़ित का उठकर बैठने के बाद भी आरोपी शख्स का उसपर हमला जारी रहता है. इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ बाइक पर भाग जाता है. इस घटना के दौरान पार्क में घूम रहे व आसपास रहने वाले लोग देख रहे होते हैं, लेकिन उसे बचाने कोई आगे नहीं आता.
मॉडल टाउन थाना पुलिस के मुताबिक डंडे से पिटाई करने वाले आरोपी युवक का नाम आर्यन है. वो इसी इलाके में एक बुजुर्ग के यहां नौकर का काम करता है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी आर्यन को मारपीट, झगड़े की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया. उसे अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया.
क्या है मामला?
गुरुवार यानी दो अक्टूबर को आरोपी पार्क के पास खुले में पेशाब कर रहा होता है, जिसको लेकर पास की टेंट की दुकान पर काम करने वाला रामफल उसे टोकता है. इसी बात पर दोनों की कहासुनी हो जाती है. बदला लेने के लिए शुक्रवार को आर्यन दोस्तों के साथ आता है और सो रहे रामफल पर डंडों से हमला कर देता है.
DTC बस मार्शल्स की बहाली का ऑर्डर कब निकाल रहे LG साहब! सौरभ भारद्वाज का बड़ा सवाल