Chhattisgarh: कंगना रनौत के बयान पर टीएस सिंहदेव का तंज, कहा- 'उन्होंने स्थिति ऐसी बना दी है कि...'
Chhattisgah News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि इससे कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा. इस दौरान उन्होंने कंगना रनौत के बयान पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
Chhattisgah Latest News: दिग्गज कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार (25 सितंबर) मीडिया से बातचीत में बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसान कानून पर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ने कहा कि कंगना रनौत की बात में कोई दम नहीं रह गया है.
हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले किसान कानूनों को लेकर बयान दिया था, लेकिन अब उन्होंने अपने बयान पर खेद प्रकट किया है. इस पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि कंगना रनौत ने अपनी स्थिति ऐसी बना दी है कि उनकी बात का अब कोई वजन नहीं रह गया है.
Raipur, Chhattisgarh: T.S. Singh Deo, former Deputy CM of Chhattisgarh, responded to questions about Kangana Ranaut’s remarks on the farm laws, saying, 'Kangana has put herself in a position where her words no longer carry weight. Initially, people may have been influenced by her… pic.twitter.com/qCsllCqnCx
— IANS (@ians_india) September 25, 2024
टीएस सिंहदेव ने कहा, "लोग कहते हैं कि वह एक अच्छी अभिनेत्री है, उस आधार पर उन्हें आगे बढ़ने का एक प्लेटफॉर्म मिला. लेकिन, उनके वक्तव्य ने सिद्ध कर दिया कि उनमें गंभीरता और गहराई नहीं है. एक अच्छे जनप्रतिनिधि के रूप में काम करने के लिए अभी उनका व्यक्तित्व निखरा नहीं है."
तिरुपति मंदिर के प्रसाद विवाद पर क्या कहा?
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवर की चर्बी मिलावट के प्रकरण को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, "जहां तक मुझे जानकारी है कि जो घी खरीदा जाता था, उसका टेंडर हर 6 महीने में होता था. घी का जो भी टैंकर आता था, पहले उसके नमूने को टेस्टिंग के लिए भेजा जाता था और शुद्ध पाए जाने के बाद ही उसका उपयोग होता था."
उन्होंने कहा कि प्रश्न यह है कि लड्डू के सैंपल जांच के दौरान जो मिलावट पाई गई, वो उस दूषित घी से है बना क्या? वहां से 10 लाख लड्डू अयोध्या भी गए थे.
तथाकथित जमीन घोटाले में फंसे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा, "जांच होने से कोई दिक्कत नहीं है, ये तो अभी आरोप है."
बीजेपी के सदस्यता अभियान पर तंज
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. बीजेपी एक दिन में 10 लाख सदस्य बनाने का दावा भी कर रही है. ऐसे में क्या बीजेपी का सदस्यता अभियान आने वाले उपचुनाव और नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकता है?
इस सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इससे कांग्रेस को कोई नुकसान पहुंचेगा, क्योंकि महतारी बंधन का पैसा मिला है, वे महिलाओं को सदस्य बना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस पार्षद भी सदस्यता के लिए घर-घर जाते हैं, कांग्रेस के लोग भी महिलाओं के पास जाएंगे."
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की आक्रामकता पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रशासन को और अधिक सक्रियता और जागरूकता से काम करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मामले पर पूर्व सीएम रमन सिंह का बयान, 'यह सिर्फ आस्था का...'