'राहुल गांधी के रथ पर तेजस्वी यादव...', कांग्रेस-आरजेडी पर बरसे ओपी राजभर, छेड़ दी चारा घोटाले की बात
Minister OP Rajbhar: ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक शासन किया. उन्होंने बिहार में गरीबी, शिक्षा की कमी और बेरोजगारी को नियंत्रित करने के बजाय और बदतर होने दिया.

एसबीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने रविवार को बक्सर में कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही लालू यादव को चारा घोटाले में जेल भेजवाया. उस समय लालू-तेजस्वी पानी पी-पीकर कांग्रेस को खूब कोसा था. आज तेजस्वी यादव राहुल गांधी के रथ पर सवाल होकर बाजा बजा रहे हैं.
'कांग्रेस ने लालू यादव को चारा घोटाले में जेल भेजा'
उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि "यह वही कांग्रेस है, जिसने लालू यादव को चारा घोटाले में जेल भेजा था. कांग्रेस ने 60 साल तक शासन किया और बिहार में गरीबी, शिक्षा की कमी और बढ़ती बेरोजगारी को नियंत्रित करने के बजाय, उन्होंने वास्तव में इन समस्याओं को और बदतर होने दिया."
Buxar, Bihar: Uttar Pradesh Minister Om Prakash Rajbhar says, "It is the same Congress that got Lalu Yadav jailed in the fodder scam... Congress ruled for 60 years, and instead of controlling poverty, lack of education, and rising unemployment in Bihar, they actually allowed… pic.twitter.com/uR56vUzDhu
— IANS (@ians_india) August 24, 2025
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 साल तक देश को लूटा और अब पिछड़ों और दलितों को समझाया जा रहा है कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर ने संविधान में सभी को समान अधिकार दिए हैं. बिहार में लंबे समय तक जो सरकारें रहीं उन्होंने शिक्षा और बेरोजगारी पर काम किया होता तो आज यहां यूपी से बच्चे आकर नौकरी नहीं करते. पुलिस में टीचर में हर जगह यूपी के लोग आकर यहां नौकरी ले रहे हैं.
पलायन और अशिक्षा के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार?
उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए साफ कहा कि बिहार में लंबे समय तक शासन करने वाले लोगों ने कभी भी बेरोजगारी, पलायन, अशिक्षा, लॉ एंड ऑर्डर पर काम नहीं किया. यहां के बड़ी संख्या में लोग बाहर पलायन कर गए और दूसरे राज्य से लोग आकर यहां नौकरी ले रहे हैं. बिहार की तूलना में यूपी में शिक्षा के प्रति ज्यादा जागरूकता है.
वहीं इससे पहले वोट चोरी के मुद्दे पर भी उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली हारे और बिहार भी हारेंगे. यह लोग अभी से मान गए हैं कि बिहार हार गए हैं, इस लिए अभी से माहौल बना रहे हैं कि हारने के बाद क्या बोलेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























