By: प्रकाश कुमार | Updated at : 07 Oct 2020 06:50 AM (IST)
पटना: महागठबंधन घटक दल सीपीआई एमएल की ओर से पटना की पालीगंज सीट से उम्मीदवार बनाए गए जेनएयू छात्र संघ के पूर्व महासचिव संदीप सौरभ ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव क्षेत्र विश्वविद्यालय का ही विस्तृत रूप है. जो थ्योरी सीखा उसका प्रैक्टिकल कर रहे हैं. जनता के मुद्दों और नौजवानों के बलबूते चुनाव लड़ रहे हैं.
चंदे से लड़ेंगे चुनाव
असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़ कर राजनीति में आए संदीप सौरभ का कहना है कि जनसेवा के मसकद से नौकरी छोड़ दी. जेनएयू चुनाव की तरह ही इस बार भी चंदे से चुनाव लड़ेंगे.
जनता 15 साल की नाकामी का लेगी हिसाब
बता दें कि पालीगंज सीट पर संदीप का मुकाबला पिछली बार आरजेडी की टिकट पर चुनाव जीते जयवर्धन यादव से होगी जो जेडीयू से चुनाव लड़ रहे हैं. संदीप का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरह विधायक ने भी पाला बदल लिया. यह लोगों के साथ विश्वासघात है. इस चुनाव में जनता नीतीश सरकार की 15 सालों की नाकामी का हिसाब लेगी. शिक्षा-स्वास्थ्य की स्थिति बेहद खराब है.
नियमों को लेकर दिखे लापरवाह
इधर, लाल सलाम का नारे लगाते हुए नामांकन के लिए आई भीड़ में लाल के साथ आरजेडी और कांग्रेस के झंडे तो नजर आए लेकिन सोशल डिस्टेंस और मास्क आदि को लेकर लापरवाही दिखी. इस पर संदीप ने कहा कि चुनाव में यह होना ही है. इसीलिए हमलोगों ने चुनाव टालने की मांग की. चुनाव में कोरोना से बड़ी बीमारी बीजेपी-जेडीयू है जिसे पहले हराना है.
मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी को नोटिस जारी, चुनाव आयोग ने कहा- 16 अगस्त तक रखें पक्ष
भीखूभाई दलसानिया का नाम बिहार की वोटर लिस्ट में जोड़ने पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, 'इस बार…'
बिहार: भीखूभाई दलसानिया के वोटर कार्ड का मुद्दा गरमाया, BJP ने तेजस्वी यादव को बताया जालसाज
आरा के मिंटू पासवान SIR में मृत घोषित, जिंदा होने का सबूत देने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
बाढ़ के चलते बिहार के कई इलाके डूबे, 25 लाख आबादी प्रभावित, नीतीश कुमार ने की हाई लेवल मीटिंग
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब चुनाव के नतीजे पर कपिल सिब्बल का बड़ा बयान, '...तो चाणक्य फिर हार जाएंगे'
हो गया टीम का एलान, 18 साल के इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी; सरफराज और मुशीर को भी मिला मौका
OTT Releases: ओटीटी पर इस हफ्ते यहां देखें ये साउथ इंडियन मूवीज, सुरेश गोपी से लेकर ममूटी का होगा जलवा
'भारतीय नागरिक बनने से पहले वोटर लिस्ट में जोड़ा गया सोनिया गांधी का नाम', BJP ने आरोप लगाकर मचा दिया बवाल