Watch: प्रैक्टिस सेशन में भी एक के बाद एक छक्के बरसाते नजर आए बेयरस्टो, पिछले दो मैचों में दिखा चुके हैं धाकड़ बल्लेबाजी
IPL 2022: इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स की स्क्वाड का हिस्सा हैं. पंजाब का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है.

Jonny Bairstow: पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो एक बार फिर छक्के बरसाते नजर आए हैं. बुधवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान वह बैक टू बैक बड़े शॉट खेलते दिखे. अभ्यास सत्र में उनके इस धुआंधार रूप का वीडियो पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
जॉनी बेयरस्टो पिछले दो मैचों से पंजाब के लिए विस्फोटक बल्लेबाज साबित हुए हैं. RCB के खिलाफ उन्होंने महज 29 गेंद पर ताबड़तोड़ 66 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 7 छक्के लगाए थे. पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उन्होंने महज 15 गेंद पर 28 रन बना डाले थे.
The big red 6️⃣ machine 💥#PunjabKings #SaddaPunjab #IPL2022 #ਸਾਡਾਪੰਜਾਬ #JonnyBairstow @jbairstow21 pic.twitter.com/tpOrnfalWN
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 18, 2022
पंजाब किंग्स का अब लीग स्टेज में एक मुकाबला बाकी है. उसे सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है. यह लीग स्टेज का भी आखिरी मुकाबला होगा. फिलहाल पंजाब किंग्स 13 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. दिल्ली से पिछला मुकाबला हारने के बाद पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में काफी पीछे हो गई है. उसे अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से तो बड़े अंतर से जीतना ही है, साथ ही उसे अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना है.
पंजाब किंग्स को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे दुआ करनी होगी कि दिल्ली और RCB अपना आखिरी मैच हार जाए. उसे दिल्ली की विशाल हार की कामना करनी होगी. इसके साथ ही पंजाब की प्लेऑफ की टिकट इस बात पर भी निर्भर करेगी कि कोलकाता भी अपना आखिरी मुकाबला हार जाए, अगर कोलकाता जीत भी जाए तो उसकी जीत का अंतर बेहद कम होना चाहिए.
यह भी पढ़ें..
Watch: दुबई का चिकन सॉसेज मिस कर रहे मोहम्मद शमी, शेयर किया पुराना वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















