एक्सप्लोरर
Ashes: स्टीव स्मिथ ने पांचवे टेस्ट में लिया एक हाथ से कैच, अभी तक के सीरीज का सबसे बेहतरीन कैच
स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाड़ी क्रिस वोक्स को ऐसे अंदाज में आउट किया जिसकी कल्पना शायद उन्होंने ने भी नहीं की होगी. वोक्स को कुछ समय तक विश्वास नहीं हुआ कि कोई ऐसा कैच कैसे ले सकता है.

एशेज 2019 में एक नाम जो पूरी तरह से छाया हुआ है वो है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ. स्टीव स्मिथ ने इस साल एशेज में जैसा प्रदर्शन किया है ऐसा प्रदर्शन अभी तक बहुत ही कम खिलाड़ी कर पाए हैं. हालांकि वो अपनी बल्लेबाजी से जहां इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा ही रहे हैं तो वहीं उनकी फील्डिंग भी लाजवाब है. स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाड़ी क्रिस वोक्स को ऐसे अंदाज में आउट किया जिसकी कल्पना शायद उन्होंने ने भी नहीं की होगी. वो सेकेंड स्लिप में खड़े थे तभी एक ऐसा कैच आया जो उन्होंने एक हाथ से ही लपक लिया. स्मिथ जब कैच लेकर वापस खड़े हुए तो उनका अंदाज भी काफी निराला था. सभी खिलाड़ी उनके पास आ गए और उनके कंधे को थपथपाने लगे. सभी को पता था ये पूरे एशेज का अभी तक का सबसे बेहतरीन कैच है.
वोक्स को कुछ समय तक विश्वास नहीं हुआ कि कोई ऐसा कैच कैसे ले सकता है. वहीं गेंदबाजी कर रहे मिचेल मार्श भी चौंक गए और उन्हें समझ नहीं आया कि वो कैसे रिएक्ट करें. बता दें कि इससे पहले भी स्मिथ ऐसे बेहतरीन कैच ले चुके हैं.Great catches from the Aussies tbf
Scorecard/Videos: https://t.co/L5LXhA6aUm#Ashes pic.twitter.com/tT9Lc2pnBt — England Cricket (@englandcricket) September 14, 2019
WHAT pic.twitter.com/z1DJkvjezI
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 14, 2019
Steve Smith loves a hanger in the cordon!
From the vault... #Ashes pic.twitter.com/UNUo508O49 — cricket.com.au (@cricketcomau) September 14, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL

















