By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 23 Jul 2021 07:30 AM (IST)
स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) अपने स्मार्टफोन Galaxy A22 का 5G वर्जन आज भारत में लॉन्च करने जा रही है. पिछले महीने ही इस फोन को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है और हाल ही में इस फोन के 4G वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा गया है. फोन में 6 GB रैम के अलावा 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि ये फोन 20 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक TB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मौजूद है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी
पावर के लिए Samsung Galaxy A22 5G फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. स्मार्टफोन ग्रे, मिंट, वॉयलेस और व्हाइट कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
OnePlus Nord CE 5G: स्लिम डिजाइन और दमदार परफॉरमेंस के साथ मिलेगा शानदार फोटोग्राफी का मजा
Year Ender 2025: AirPods Pro 3 से लेकर Google Pixel Watch 4 तक, इस साल लॉन्च हुए ये हेल्थ ट्रैकिंग गैजेट
Year Ender 2025: रोलेबल लैपटॉप से लेकर क्लिप-ऑन रोबोट तक, इस साल लॉन्च हुए ये अनोखे गैजेट
सर्दियों में गीजर बना टाइम बम! एक छोटी सी भूल और हो सकता है खतरनाक ब्लास्ट, अभी जान लें सच्चाई
सर्दियों में Washing Machine के साथ न करें ये गलती नहीं तो मिनटों में हो जाएगा खराब, जानिए सही केयर का तरीका
गूगल ने कर ली बड़ी तैयारी, अगले साल लॉन्च करेगी AI glasses, मेटा को मिलेगी टक्कर
Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक के बाद अब बहू साक्षी को भी मिलेगा पद? RLM नेता ने साफ कर दी तस्वीर
Rain Alert: नए साल में ठंड के बीच आसमानी टॉर्चर, जश्न होगा फीका, यूपी समेत कौन से 7 राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी
साल 2025 में एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में भारतीय स्टार खिलाड़ी भी शामिल
कभी कबाड़ बेचकर कमाती थी पैसे, फिर बन बैठी टीवी की टॉप एक्ट्रेस, आज है करोड़ों में नेटवर्थ