यूनिफॉर्म सिविल कोड पर क्या थी संविधान निर्माताओं की राय? क्या ये समस्याओं को हल कर देगा? | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश 'संवाद' पर आज हमारे साथ लीगल हिस्टोरियन डॉक्टर सौम्या सक्सेना हैं. वे 21वें लॉ कमीशन की सदस्य भी रह चुकी हैं, जिसने ये कहा था कि इसकी देश को जरूरत नहीं हैं. यूसीसी यानी नागरिक संहिता पर पीएम मोदी की तरफ से दिए बयान के चलते देशभर में इस पर आज एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है. पीएम मोदी ने कहा था जब जब परिवार में दो सदस्यों के लिए दो अलग नियम नहीं हो सकते तो देश दोहरी व्यवस्था से कैसे चलेगा. इसके बाद कहा जा रहा है कि मोदी सरकार 2024 चुनाव से पहले यूसीसी पर बिल बनाकर संसद में ला सकती है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर यूनिफॉर्म सिविल कोड सरकार किस बुनियाद पर लाना चाहती है ? आइये पूरी चर्चा राजेश कुमार के साथ एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर सुनते हैं.
























