मोनू मानेसर का वायरल Video, दंगा की साजिश और सरकार की विफलता? VHP से जानें कहां हुई चूक | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश 'संवाद' पर हमारे साथ विश्व हिन्दू परिषद के इंटरनेशनल प्रसिडेंट आलोक कुमार हैं. हरियाणा के नूंह में वीएचपी की तरफ से सोमवार को निकाली जा रही यात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी और देखते ही देखते ये हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई. हालांकि, राज्य सरकार के कड़े एक्शन के बाद फिलहाल हालात काबू में है. इधर, हिंसा के विरोध में वीएचपी की तरफ से देशव्यापी प्रदर्शन कर आरोपी लोगों के खिलाफ एक्शन की मांग की जा रही है. सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे वीएचपी यात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी और अगर इसका राज्य सरकार को अंदेशा था तो फिर एक्शन क्यों नहीं समय रहते लिया गया? आइए पूरी चर्चा एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर राजेश कुमार के साथ सुनते हैं.
























