एक्सप्लोरर
कांग्रेस, AAP, BJP और SAD...पंजाब लोकसभा चुनाव में किसकी बल्ले-बल्ले? एबीपी-सीवोटर सर्वे में तस्वीर साफ
ABP Cvoter Punjab Survey: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज होती जा रही है. इसी बीच सी वोटर के फाइनल ओपिनियन पोल ने सबको चौंका दिया है.
ABP Cvoter Punjab Survey: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इसमें चौंकाने वाला आंकड़े सामने आए हैं. यहां की 13 सीटों में कांग्रेस सात सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
1/8

एबीपी-सीवोटर सर्वे के अनुसार, पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 2 सीटें आती दिख रही है.
2/8

सर्वे की मानें तो आम आदमी पार्टी (AAP) को चार सीटें मिल सकती हैं.
3/8

सी वोटर के ओपिनियन पोल में पंजाब कांग्रेस को इस बार फायदा मिलता दिख रहा है. पंजाब कांग्रेस को सात सीटों पर जीत मिलती दिख रही है.
4/8

ओपिनियन पोल के अनुसार इस लोकसभा चुनाव में अकाली दल (SAD) का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है. यानि हरसिमरत कौर के लिए भी मुसीबतें खड़ी होती दिख रही है.
5/8

सी वोटर के ओपिनियन पोल वोटों के प्रतिशत की अगर बात करें तो बीजेपी को 21 प्रतिशत वोट मिल सकता है. वहीं आम आदमी पार्टी को 27 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.
6/8

सर्वे में पंजाब कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में 30 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. इसके साथ ही अकाली दल महज 16 प्रतिशत और निर्दलीय और अन्य पार्टियां 6 प्रतिशत वोटों पर ही सिमट सकती है.
7/8

2019 के लोकसभा चुनावों की अगर बात करें तो पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थी. तो वहीं बीजेपी ने 2 सीटें जीती थी. अकाली दल के खाते में 2 सीटें गई थी. एक सीट आम आदमी पार्टी को मिली थी.
8/8

पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी और अकाली दल ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस बार वे अलग-अलग चुनाव लड़ रहे है. वहीं AAP और कांग्रेस भी पंजाब में अकेले-अकेले चुनाव लड़ रही है.
Published at : 15 Apr 2024 12:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड


























