उज्जैन मध्य प्रदेश का धार्मिक जिला है

उज्जैन को महाकाल की नगरी के लिए भी जाना जाता है

यहां हर साल लाखों श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने आते हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं वर्तमान के उज्जैन का नाम पहले क्या था

आप इसके पुराने नाम के बारे में शायद ही जानते होंगे

आइए अगर आप नहीं जानतो तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे

वैसे आपको जानकर हैरानी होगी क्योंकि उज्जैन के एक नहीं कई नाम से उज्जैन को जाना जाता है

बता दें, एक समय पर उज्जैन अवंति की राजधानी थी

तब इसका नाम अवंतिकापुरी था

इसके अलावा उज्जैन को उज्जयिनी, प्रतिपाला, पद्मावती, भोगावती, अमरावती और कई अन्य नामों से जाना जाता था.

Thanks for Reading. UP NEXT

एमपी-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

View next story