एक्सप्लोरर
(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
In Pics: हिमाचल में बारिश के बाद हादसे से सात की मौत, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. इसके चलते राज्य के अधिकतर बांधों से पानी गेट खोल दिया गया है.
(हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही)
1/5

हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता से जमकर बारिश हो रही है. राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा. लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके चलते राज्य के अधिकतर बांधों से पानी गेट खोल दिया गया है.
2/5

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार प्रदेश में छोटे-बड़े 21 बांध हैं और इनमें से 19 बांधों में जलस्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में इन बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है. जिसके चलते लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है. पंडोह बांध से सबसे ज्यादा 23335 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जबकि लारजी बांध से पांच क्यूसेक पानी की निकासी की गई है.
3/5

भाखड़ा बांध से 19131 क्यूसेक, चमेरा-1 बांध से 11535 क्यूसेक, कड़छम से 13101 क्यूसेक, चमेरा-2 से 5902 क्यूसेक, चमेरा-3 से 6509 क्यूसेक, पौंग बांध से 6828 क्यूसेक, कौल बांध से 1800, नाथपा से 1068 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. बजोली होली से 1624, कुप्पा बेरज से 1094, बुधिल से 110, मलाणा-1 से 23, मलाणा-2 से 25, अलैन बैरेज से 32, नियोगल बैरेज से 1800, जाटोन बैरेज से 221 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
4/5

राज्य में वर्षा जनित हादसों में सोमवार को सात लोगों की जाने गई. इसके अलावा भूस्खलन से 100 सड़कें, 66 ट्रांसफार्मर और 14 पेयजल परियोजनाएं ठप रहीं. वहीं 10 घर और छह पशुशालाएं भी बह गए हैं. चम्बा जिला में 51, कुल्लू में 31, मंडी में आठ, सोलन में छह, लाहौल-स्पीति में तीन और कांगड़ा में एक सड़क बंद रही. कुल्लू में 35, मंडी में 30 और चम्बा में एक ट्रांसफार्मर बाधित रहा. चम्बा में 14 पेयजल परियोजनाएं पूरी तरह बंद हैं.
5/5

मौसम विभाग ने आगामी 19 अगस्त तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है. 17, 18 और 19 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मानसून की बरसात से हिमाचल में अभी तक 200 की मौत हो चुकी है जबकि 377 घायल हैं. मानसून की बरसात से करीब एक हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है.
Published at : 15 Aug 2022 09:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























