इन दिनों भारत के ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ता हुआ तापमान लोगों को परेशान कर रहा है

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज के लिए पहले ही गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के पार जा रहा है

लगातार बढ़ रही गर्मी ने लोगों का जनजीवन बेहाल कर दिया है

वहीं बता दें, रविवार को सबसे अधिक गर्म शहर रहा ऊना यहां का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है

इसका न्यूनतम तापमान 23.6 रहा

इसके अलावा रविवार को शिमला में अधिकतम तापमान 30.7, कुफरी में 25.9, नारकंडा में 26.8, डल्हौजी में 29.1 और केलांग में 23.8 डिग्री रहा.

आज 17 जून को भी प्रदेश में लू चलने के आसार हैं

18 जून यानी कल से प्रदेश में प्री मानसून की बौछारें के साथ ही गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है