एक्सप्लोरर
In Pics: ठंडा-ठंडा कूल-कूल! पटना आने के बाद आइसक्रीम खा रहे लालू यादव, तेजप्रताप भी दोस्त के साथ कर रहे जिम
जिम करते तेजप्रताप यादव और लालू यादव
1/6

लालू यादव दिल्ली से पटना आ चुके हैं. लगातार आरजेडी में मचे घमासान के बाद एक तरफ लालू यादव शुक्रवार को राबड़ी आवास में आइसक्रीम खाते दिखे तो वहीं तेज प्रताप यादव भी अपने दोस्त के साथ जिम करते दिखे.
2/6

तेजप्रताप यादव की यह तस्वीर भी शुक्रवार की है. वह अपने दोस्त चैतन्य पालित के साथ जिम के साथ मस्ती कर रहे हैं.
3/6

चैतन्य पालित और तेजप्रताप यादव अच्छे दोस्त माने जाते हैं. चैतन्य पालित दिल्ली में रहते हैं लेकिन इन दिनों वे पटना हैं. वे जब भी पटना आते हैं तो तेजप्रताप के साथ समय बिताते हैं.
4/6

इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे चैतन्य पालित अपने दोस्त तेजप्रताप की जिम करने में मदद कर रहे हैं. दोनों की दोस्ती खूब झलक रही है.
5/6

कुछ दिनों पहले भी तेजप्रताप और चैतन्य पालित पटना के एक मॉल में मस्ती करते और आइसक्रीम खाते दिखे थे. उस समय तेजप्रताप जगदानंद सिंह के खिलाफ कई बयान दिए थे जिसको लेकर पार्टी में बवाल मचा था.
6/6

बता दें कि चैतन्य पालित ने गया से 2020 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे. उनके पिता भी विधायक रह चुके हैं.
Published at : 30 Oct 2021 10:08 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























