बिहार के बक्सर का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है

बिहार के पश्चिम भाग में गंगा नदी के किनारे स्थित बक्सर का सियासी और धार्मिक महत्व है

यहीं पर राम और लक्ष्मण का प्रारम्भिक शिक्षण हुआ था

लेकिन क्या आपको पता है इस धार्मिक नगरी का पहले क्या नाम था

अगर नहीं जानते तो आज जान लीजिए

प्राचीन काल में बक्सर का नाम व्याघ्रसर था

पहले यहां बाघों का निवास हुआ करता था

यहीं पहला युद्ध मुगल सम्राट हुमायूं और शेर शाहर सुरी के बीच साल 1539 में हुआ था

11 साल के लंबे आंदोलन के बाद इसे 17 मार्च को 1991 को जिला बनाया था

बक्सर एक व्यपारिक नगर भी है कार्तिक पूर्णिमा पर यहां मेला लगता है