हाजीपुर, जो अपने मंदिरों के लिए जाना जाता है, बिहार के वैशाली क्षेत्र का मुख्यालय है

बिहार का हाजीपुर अपनी कई खासियतों के लिए जाना जाता है

इसकी सबसे बड़ी पहचान यहां का महात्मा गांधी सेतु है

यह पुल हाजीपुर और पटना को जोड़ता है

हाजीपुर केले के उत्पादन के लिए भी जाना जाता है

हाजीपुर गंगा और सड़क के संगम पर बसा हुआ है

ऐसे में क्या आप जानते हैं हाजीपुर का पुराना नाम क्या था

बता दें, हाजीपर का पुराना नाम उच्चकला था

इस शहर को हाजीपुर के नाम से जाना जाता है क्योंकि इसकी स्थापना हाजी इलियास शाह नामक बंगाल के राजा ने की थी

मुगल सूबेदार इलियास शमसुद्दीन ने शहर का नाम अपने नाम पर हाजीपुर रखा था.

Thanks for Reading. UP NEXT

बिहार के बक्सर का पुराना नाम क्या था?

View next story