एक्सप्लोरर
'Coolest' दुल्हनों में से एक हैं सोनम कपूर, इन तस्वीरों से किया साबित
1/10

फोटोः इंस्टाग्राम
2/10

गले लगना- मेंहदी और संगीत के साथ बाकी सेरेमनी में सोनम हर मौके पर आनंद के गले लगती नजर आईं.
3/10

सोनम कपूर की आज सिख धर्म के रीति-रिवाजों से दोपहर में शादी हुई हैं. सोनम कपूर और आनंद आहूजा पिछले कई दिन से अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. आखिरकार सोनम और आंनद का प्यार आज शादी में बदल ही गया. सोनम ने अपने लुक और व्यवहार से साबित कर दिया कि वे कूलेस्ट दुल्हनों में से एक हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि उनकी तस्वीरें इस बात को बयां कर रही हैं.
4/10

सोनम ने भी आम ब्राइड्स की तरह अपना मेहंदी टैटू बनवाया.
5/10

आम ब्राइड्स की तरह सोनम भी आनंद को निकनेम बाबू से बुलाती हैं. सोनम में अपनी शादी में अपने स्टारडम को एकदम अलग रखा है.
6/10

नाइट सूट ब्राइड- सोने के दौरान सुपर कंफर्ट होने के लिए सोनम नाइट सूट में दिखीं. ठीक वैसे ही जैसे कोई भी आम लड़की दिखती है.
7/10

डांसिंग दुल्हन- मेहंदी की रस्म के दिन सोनम ने जमकर डांस किया. सोनम की कई वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाईं दी. आम ब्राइड भी अपनी मेहंदी पर जमकर डांस करती है.
8/10

शादी से ठीक पहले आनंद ने जब सोनम को प्रपोज किया तब भी सोनम आम ब्राइड्स की तरह शर्माती नजर आईं.
9/10

सोनम कपूर का मेंहदी का दिन तो आपको याद ही होगा. सोनम एक आम लड़की की तरह मस्ती में मेंहदी लगवाती, ठंहाके मारती हंसती नजर आईं.
10/10

इंस्टा की दीवानी- सोनम शादी की रस्मों के दौरान भी इंस्टा पर एक्टिव हैं. वे अपने गिफ्ट्स और वेडिंग ड्रेसेज इंस्टा स्टोरीज और इंस्टा पर पोस्ट करना नहीं भूली.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























