भारत में साल 2233 में हिंदुओं और मुसलमानों की आबादी कितनी होगी? इसे लेकर मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए एक रिपोर्ट तैयार की गई है



स्क्रॉल डोट इन ने 220 साल बाद यानी 2233 तक भारत में हिंदुओं और मुस्लिमों की आबादी का अनुमान लगाया है



आंकड़ों के मुताबिक, भारत में साल 2233 तक मुसलमानों और हिंदुओं की आबादी बराबर हो जाएगी



रिपोर्ट के अनुसार, मुस्लिमों की संख्या 56 बिलियन हो जाएगी और हिंदुओं की आबादी का आंकड़ा भी इतना ही होगा



2011 के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए हिसाब लगाया गया कि दोनों समुदाय की जनसंख्या बराबर होने में 220 साल लगेंगे



साल 1991 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 10.67 करोड़ मुस्लिम और 69.01 करोड़ हिंदू आबादी थी



साल 1991-2001 के बीच अगले 10 सालों में ये आंकड़ा मुस्लिमों में 13.82 करोड़ और हिंदुओं में 87.76 करोड़ पहुंच गया



इन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हिंदू और मुस्लिम आबादी लगातार तेजी से बढ़ रही है



इन आंकड़ों के आधार ये साफ पता चलता है कि भारत में हिंदुओं के मुकाबले मुस्लिम आबादी में ज्यादा बढ़ोतरी होगी



स्क्रॉल डोट इन के मुताबिक, आज भारत में जहां 1 व्यक्ति खड़ा है 2233 तक वहां लगभग 100 आदमी होंगे



Thanks for Reading. UP NEXT

ईसाइयों और मुस्लिमों के बीच क्यों 200 साल चली जंग?

View next story