एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
Dream of the Desert: सऊदी की पहली लग्जरी ट्रेन 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट' दौड़ने को तैयार, यात्रा के दौरान विलासिता की गोद में होंगे पर्यटक
Dream of the Desert: सऊदी अरब की 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट' ट्रेन जल्द ही पटरियों पर उतरने वाली है, साल 2024 के आखिरी में इसके लिए टिकट बुकिंग शुरू होगी. इस ट्रेन की यात्रा रोमांच से भर देने वाली होगी.
सऊदी अरब की पहली लग्जरी ट्रेन ड्रीम ऑफ द डेजर्ट.
1/7

सऊदी की नई और शानदार ट्रेन जोर-शोर से पटरी पर उतरने के लिए आतुर है. यह ट्रेन 'जो वेनिस सिम्पलॉन-ओरिएंट-एक्सप्रेस और रॉयल स्काट्समैन' जैसी क्लासिक ट्रेनों को कड़ी टक्कर दे सकती है. मध्य पूर्व की इस पहली पहली लग्जरी ट्रेन का नाम ड्रीम ऑफ द डेजर्ट (Dream of the Desert) दिया गया है.
2/7

उम्मीद जताई जा रही है कि सऊदी 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट' लग्जरी ट्रेन की तरह और भी रेल प्रोजेक्ट ला सकता है. क्योंकि सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान लगातार देश में पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं. दुनिया में इस समय शाही ट्रेनों की मांग भी बड़ी है, जिसकी वजह से कई देश ऐसा कर रहे हैं.
3/7

सऊदी अरब के बीचो-बीच रोमांचक यात्रा कराने वाली 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट ट्रेन' विलासिता की नई परिभाषा गढ़ने को तैयार है. इस ट्रेन में बैठने वाले यात्री विलासिता की गोद में होंगे. फुल लग्जरी सेवाओं से लैस ट्रेन सऊदी अरब की राजधानी रियाद से जॉर्डन की सीमा तक 800 मील की दूरी तय करेगी और अल कुरायत में यात्रा समाप्त होगी.
4/7

सऊदी की इस ट्रेन का नाम ड्रीम ऑफ द डेजर्ट यानी 'रेगिस्तान का सपना' रखा गया है. यह ट्रेन जिन इलाकों से गुजरेगी वहां एक से बढ़कर एक सुंदर शहर नजर आएंगे. करीब 1300 किलोमीटर की लंबी यात्रा के दौरान विशाल रेगिस्तान और यूनेस्को विश्व धरोहर के पुरातात्विक स्थल नजर आएंगे.
5/7

ड्रीम ऑफ द डेजर्ट ट्रेन की यात्रा में मुख्य आकर्षणों में अल-कासिम प्रांत का ऐतिहासिक शहर हेल और अल जौफ भी नजर आएंगे. इसी शहर में किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज रॉयल नेचुरल रिजर्व बना है. रियाद से चलने के बाद इस ट्रेन का अंतिम बड़ाव जॉर्डन सीमा के पास अल-कुरायत है. यात्रा के लिए 2024 में टिकट बुकिंग होगी और साल 2025 के आखिरी तक यात्रा शुरू हो सकेगी.
6/7

सऊदी अरब रेलवे ने 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट' को हकीकत में बदलने के लिए इटालियन हॉस्पिटैलिटी कंपनी आर्सेनल ग्रुप के साथ 55 मिलियन डॉलर का समझौता किया है. ड्रीम ऑफ द डेजर्ट ट्रेन 40 बोगियों वाली होगी और एक बार में 82 यात्रियों को रोमांचक यात्रा कराएगी.
7/7

'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट' ट्रेन में लग्जरी रेस्तरां, लाउंज बार और स्लीपिंग क्वार्टर समेत कई तरह की सुविधाएं हैं. इस ट्रेन के माध्यम से सऊदी की सरकार अपने देश के गौरव को दिखाना चाहती है. साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में विस्तार का यह एक हिस्सा है. इस ट्रेन के माध्यम से सऊदी विदेशी पर्यटकों को लुभाना चाहती है.
Published at : 18 Mar 2024 10:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
विश्व
विश्व


























