एक्सप्लोरर
Weather in India: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, पंजाब में भी ओले गिरे तो UP-बिहार में बढ़ी ठंड; फरवरी के लिए आया IMD का यह अलर्ट
IMD Forecast: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास गुरुवार (1 फरवरी, 2024) सुबह झमाझम बारिश हुई. इस बीच, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसी ठंड के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश (फाइल फोटो)
1/6

दिल्ली में गुरुवार को सर्दी से राहत मिलती नहीं दिखी. 31 जनवरी को दोपहर से रुक-रुककर शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह भी देखने को मिली. इस दौरान पंजाब में भी ओले गिरे. हालांकि, पानी गिरने के बाद कोहरे की समस्या से राजधानी और आसपास के इलाकों को थोड़ी राहत जरूर मिली.
2/6

मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
3/6

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र की ओर से कहा गया कि यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी हल्की बारिश के साथ ठंड बढ़ी है. फरवरी में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.
4/6

राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के बाद सर्दी और बढ़ने का अनुमान है. आईएमडी की ओर से कहा गया कि अगले दो दिन तक ऐसे ही रुक-रुक कर बारिश होगी.
5/6

दिल्ली के कुछ हिस्सों में इससे पहले बुधवार को सारा दिन हल्की बारिश के साथ देर शाम तक 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चली.
6/6

दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण बुधवार को करीब 100 उड़ानों में देरी हुई और कम से कम पांच उड़ानों का मार्ग बदला गया.
Published at : 01 Feb 2024 09:14 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























