क्या पृथ्वी के अलावा किसी और ग्रह पर जीवन संभव है?



वैज्ञानिकों के अनुसार, शनि और बृहस्पति गृह पर जीवन के लिए जरूरी कुछ चीजें मौजूद हैं



स्पेस डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, जीवन के लिए मुख्य तौर पर तीन चीजों की जरूरत होती है



इनमें पहला है ऊर्जा, दूसरा ऑर्गेनिक कंपोनेंट जैसे कार्बन और तीसरा पानी है



रिपोर्ट के मुताबिक, जूपिटर यानी बृहस्पति और शनि पर बर्फ के बने छल्ले पाए जाते हैं, जिनका आकार बहुत बड़े से लेकर रेत के कण जितना है



वैज्ञानिकों का कहना है कि बृहस्पति और शनि गृह पर पानी तो मौजूद है, लेकिन वह बर्फ के फॉर्म में है और अंतरिक्ष में वायुमंडल की अनुपस्थिति के कारण इसे पिघाल पाना मुश्किल है



इसी तरह शनि गृह पर बर्फ के छल्लों के साथ जीवन के लिए जरूरी सूर्य का प्रकाश और कार्बन कंपाउंड है



वैज्ञानिक मेथ्यू टिस्कारेनो के मुताबिक, शनि ग्रह पर भी पानी बर्फ की फॉर्म में ही है



अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के कैसिनी मिशन में पता चला था कि शनि गृह पर कार्बन कंपाउंड है



शनि गृह के आंतरिक डी-रिंग से ब्यूटेन और प्रोपेन बरसते हैं, जिससे यहां गैसीय वायुमंडल भी है



Thanks for Reading. UP NEXT

इस्‍लाम के गढ़ सऊदी अरब में 2050 तक होंगे कितने हिंदू?

View next story