एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
LK Advani Birthday: लालकृष्णा आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंचे पीएम मोदी समेत ये नेता, देखें Photos
फोटो क्रेडिट (ANI)
1/6

आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्णा आडवाणी अपना 94वां जन्मदिन मना रहे हैं. देश के उपप्रधानमंत्री, होम मिनिस्टर समेत कई अहम पदों पर रह चुके आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी.
2/6

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लालकृष्णा आडवाणी के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी. उन्होंने आडवाणी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा और तोहफे के तौर पर गुलदस्ता भी दिया.
3/6

साझा की गई तस्वीर में केक काटने के बाद पीएम लालकृष्णा आडवाणी का हाथ थामे उन्हें बाहर लेकर आते दिख रहे हैं. इसके बाद सभी एक साथ टेबल पर बैठकर लालकृष्ण आडवाणी के साथ बैठे हैं. पिछले जन्मदिन पर पीएम मोदी ने आडवाणी को शुभकामनाएं देते उन्हें केक खिलाया था. इस दौरान वह उनके पैर छूते भी दिखाई दिए थे.
4/6

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सम्मानीय लालकृष्णा आडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. लोगों को सशक्त करने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने के लिए उन्होंने जो प्रयास किए, देश इसके लिए उनका ऋणी रहेगा. विद्वता व बुद्धिमत्ता के लिए भी उनका हर ओर सम्मान किया जाता है.’’
5/6

लालकृष्णा आडवाणी का जन्म सिंध प्रांत (अब पाकिस्तान) के कराची शहर में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था. वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री रहे.
6/6

इस मौके पर केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी.
Published at : 08 Nov 2021 01:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
न्यूज़
हरियाणा


























