वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में पृथ्वी जैसा एक और ग्रह मिला, जो एक रेड ड्वार्फ स्टार के चक्कर लगा रहा है



अंतरिक्ष में खोजे गए इस नए ग्रह को Speculoos-3 b नाम दिया गया है, जिसका आकार पृथ्वी के बराबर है और यहां से इसकी दूरी से 55 प्रकाश वर्ष है



नेचर एस्ट्रोनोमी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 'SPECULOOS-3 b' को 'सर्च फॉर हेबिटेबल प्लेनेट्स एक्लिपसिंग अल्ट्रा कूल स्टार्स' (SPECULOOS) प्रोजेक्ट के तहत खोजा गया है



SPECULOOS प्रोजेक्ट पर बेल्जियम की लीज यूनिवर्सिटी काम कर रही है, जिसमें बर्मिंघम, कैंम्ब्रिज, बर्न की यूनिवर्सिटी भी साथ हैं



Speculoos-3 b हर 17 घंटे में रेड ड्वार्फ स्टार का एक चक्कर लगाता है, जिसकी वजह से इस ग्रह पर एक साल पृथ्वी के एक दिन से भी छोटा है



ये ग्रह एक छोटी कक्षा वाले ऑर्बिटल में परिक्रमा करता है इसलिए ये प्रति सेकेंड पृथ्वी से कई गुना ज्यादा सोलर एनर्जी ग्रहण करता है



नेचर एस्ट्रोनॉमी के अनुसार Speculoos-3 b आकार में जुपिटर के बराबर है, लेकिन यह उससे 100 गुना कम चमकदार है



रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि खोजा गया यह नया ग्रह बेहद ठंडा है और इसाका तापमान सूर्य से कई गुना कम है



Space.com के अनुसार रेड ड्वार्फ का जीवन 100 अरब साल के आस-पास होता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इनके ठंडे तापमान की वजह से इनका लाइफस्पैन ज्यादा होता है



रिपोर्ट के अनुसार हमारी गैलेक्सी में 70 फीसदी तारे रेड ड्वार्फ स्टार्स बनाते हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

इस्‍लाम के गढ़ सऊदी अरब में 2050 तक होंगे कितने हिंदू?

View next story