संगीत को सिनेमा की जान माना जाता है



अमूमन फिल्मों में 2-3 मिनट के गाने होते हैं



दुनिया में एक ऐसा भी गाना है जो लगातार 639 सालों तक बज सकता है



इस गाने को बजते हुए अबतक 23 साल हो चुके हैं



साल 2640 तक बजेगी दुनिया की सबसे लंबी धुन



दुनिया का सबसे लंबा संगीत कोई गाना नही असल में एक धुन है



बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस धुन का नाम “जितनी धीरे हो सके, उतनी धीरे” है



इस धुन को अमेरिका के संगीतकार जॉन केज ने 1987 में बनाया था



साल 2001 से यह धुन लगातार बज रही है



वर्ष 1992 में जॉन केज की मौत के बाद उनको श्रद्धांजली देने के लिए जर्मनी में इस धुन को बजाया गया था



Thanks for Reading. UP NEXT

सर्बिया में किस धर्म के कितने लोग रहते हैं

View next story