नॉर्थ-कोरिया अंतरिक्ष में जासूसी सैटेलाइट भेजने की योजना बना रहा है



उसने जापान,साउथ-कोरिया और चीन को इसकी सूचना दे दी है



नॉर्थ-कोरिया अगले सप्ताह सैटेलाइट लॉन्च करेगा



सैटेलाइट लॉन्च की प्रक्रिया फिलीपीन द्वीप लुजोन से होगी



जापान ने नॉर्थ-कोरया से सैटेलाइट नहीं लॉन्च करने का अनुरोध किया है



नॉर्थ-कोरिया अपने दुश्मनों पर नजर रखने के लिए सैटेलाइट लॉन्च कर रहा है



इस सैटेलाइट से वह अमेरिका व उसके सहयोगी देशों पर नजर रख सकेगा



नॉर्थ-कोरिया इस साल (2024) में कुल तीन जासूसी सैटेलाइट लॉन्च करेगा



संयुक्त राष्ट्र ने नॉर्थ-कोरिया पर गैर जिम्मेदार रुख के कारण उस पर कई प्रतिबंध लगा रखें हैं



उत्तर-कोरिया का मानना है कि हथियारों से उसकी कूटनीतिक ताकत बढ़ेगी



Thanks for Reading. UP NEXT

639 सालों तक लगातार बजने वाला गाना

View next story