एक्सप्लोरर
करवा चौथ पर पति की फोटो स्टेट्स पर लगाएं यह कैप्शन हर कोई करेगा लाइक
यहां पढ़ें कुछ प्यार भरा कैप्शन जो आप अपने पति के फोटो के साथ व्हाट्सएप या फेसबुक पर स्टेटस में लगा सकती हैं...
करवा चौथ
1/5

इस करवा चौोत आप अपने पति को स्पेशल फील करवाना चाहती हैं तो उनके लिए कुछ प्यार भरा शुभकामना संदेश लिख सकती हैं और उन्हें व्हाट्सएप के स्टेटस पर लगा सकती हैं. इससे पति को बहुत खुशी मिलेगी.मेरा मानना है कि यह स्टेटस आपके रिश्ते को और मजबूत करेगा. आइए यहां देखते हैं आप अपने पति के लिए प्यार भरा संदेश क्या लिख सकती है..
2/5

"मेरे प्यारे पति आपके लिए मेरी प्रार्थना है कि भगवान आपको सदा खुश और स्वस्थ रखें. आप मेरी जिंदगी में आए इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. आपके बिना मेरी जिंदगी अधूरी है. मैं चाहती हूं कि हम सदा एक दूसरे का साथ निभाते रहें. आपको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!"
3/5

"मैं अपने जीवनसाथी के लिए व्रत रख रही हूं ताकि भगवान उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु दें. मेरे प्यारे पति, आप मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार लाए हैं. मुझे गर्व है कि मैं आपकी पत्नी हूं. मेरी कामना है कि हमेशा आपका साथ मिलता रहे. आपको करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं!"
4/5

"आप मुझे पूरा करते हैं. मैं आपके बिना अधूरी हूं. मेरी प्रार्थना है कि भगवान आपको सदा खुश रखें. करवा चौथ की शुभकामनाएं!"
5/5

"मेरे जीवन का आधार, मेरी खुशियों का कारण आप हैं. मुझे गर्व है कि मैं आपकी पत्नी हूं. आपको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!"
Published at : 31 Oct 2023 08:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























