एक्सप्लोरर
365 दिन नहीं नहाया तो क्या होगा शरीर का हाल और कैसे दिखेंगे आप?
नहाना हमारे लिए कितना जरूरी है ये हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यदि 365 दिन यानी पूरे एक साल कोई व्यक्ति नहीं नहाए तो उसके शरीर में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे? चलिए आज जान लेते हैं
विज्ञान के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति ठंड में रोज़ नहाता है तो उसकी शरीर की त्वचा को नुक़सान पहुंचने लगता है, लेकिन क्या कभी सोचा है कि यदि कोई व्यक्ति 365 दिनों तक न नहाए तब उसके शरीर का क्या हाल होगा?
1/5

इसमें कोई दो राय नहीं है कि यदि कोई व्यक्ति लंबे समय तक नहीं नहाता है तो उसके शरीर से तेज बदबू आने लगेगी, लेकिन इसके अलावा भी ऐसी कई चीजें होंगी जिसके बारे में आपने नहीं सोचा होगा.
2/5

दरअसल यदि कोई व्यक्ति लगातार एक साल तक नहीं नहाता है तो उसके शरीर की बदबू झेलने लायक़ नहीं होती. ये बदबू शरीर के ऊपर गंदगी की कई परतों के बन जाने और उस पर जमा बैक्टीरिया के साथ त्वचा को हो रहे नुकसान से आएगी.
3/5

एक साल यदि कोई नहीं नहाता है तो उस व्यक्ति के ऊपर स्ट्रेटम कॉर्नियम या मृत त्वचा का निर्माण होने लगता है.
4/5

इसमें एक प्रोटीन का निर्माण भी शामिल है जो हमारी स्कीम पैदा करती है. इस प्रोटीन में एक अजीब तरह की गंध होती है. जो हमारे पसीने के साथ बैक्टेरिया मिल जाने पर आती है.
5/5

वहीं लगातार नहीं नहाने से शरीर पर भूरे रंग के गुच्छे जमने लगते हैं और शरीर का रंग भूरा या काला नज़र आने लगता है. इसके साथ ही नहीं नहाने से सिर में खुजली, मुंहासे जैसी चीजें होने का ख़तरा बढ़ जाता है. साथ ही कई तरह की त्वचा संबंधी बीमारियां भी आपको जकड़ सकती हैं.
Published at : 01 May 2024 01:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























