एक्सप्लोरर
गाजीपुर: कूड़े का पहाड़ टूटकर गिरा तो ऐसा लगा कूड़े का तूफान आ गया हो, देखिए तस्वीरें
1/10

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, ‘’कुतूब मीनार की ऊंचाई 73 मीटर है. कूड़े डालने की जगह की ऊंचाई 45 मीटर तक पहुंच गई है. अब ये सिर्फ कुतूब मीनार से 28 मीटर ही कम है. जल्द ही कोई उपाय खोजना होगा. नहीं तो कुतूब मीनार से ऊंचा हो जाएगा. सरकार के पास इससे निपटने के लिए क्या इंतजाम है? ‘’
तस्वीरें: एएफपी/एपी/पीटीआई
2/10

गाजीपुर में इस जगह कूड़ा डालने की शुरुआत 1984 में हुई थी. तब से अब तक ये कूड़े का ये पहाड़ 29 एकड़ तक फैल गया है. ऊंचाई कुतूबमीनार को छू रही है. इलाके के लोग यहां पहले से बदबू और जलते कूड़े के धुएं से परेशान थे. लेकिन अब इस कूड़े ने जान लेना भी शुरू कर दिया है.
तस्वीरें: एएफपी/एपी/पीटीआई
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























